जेतली ने चेताया: कर्ज नहीं लौटाने वालों को असीमित अवसर नहीं

Edited By ,Updated: 05 Nov, 2016 05:46 PM

defaulters can  t be given endless opportunities  warns jaitley

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने ऋण वसूली मामलों के तेजी से निपटान पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि बैंकों का कर्ज लेकर समय पर नहीं लौटाने वालों को नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के तहत बचाव के असीमित अवसर नहीं दिए जा सकते हैं।   जेतली ने कहा, ‘‘यह सामान्य...

हरियाणाः वित्त मंत्री अरुण जेतली ने ऋण वसूली मामलों के तेजी से निपटान पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि बैंकों का कर्ज लेकर समय पर नहीं लौटाने वालों को नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के तहत बचाव के असीमित अवसर नहीं दिए जा सकते हैं।   जेतली ने कहा, ‘‘यह सामान्य न्यायिक अथवा अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया नहीं है जिसमें लोगों को बचाव के लिए असीमित अवसर दिए जाते हैं क्योंकि स्वाभाविक न्याय प्रक्रिया को अस्वाभाविक तरीके से लंबा खींचा जाएगा तो विवाद कभी समाप्त नहीं होंगे। इसलिए जहां तक कर्ज नहीं लौटाने के मामले हैं उनमें वसूली प्रक्रिया को और बेहतर और सक्षम बनाना होगा।’’ 

देशभर में विभिन्न ऋण वसूली न्यायाधिकरणों में 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि के करीब 95,000 मामले लंबित हैं। जेतली ने आज ऋण वसूली पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इसलिए हर एेसे मामले में जहां संबंधित पक्ष मामले को लंबा खींचने में कामयाब रहता है देश के निवेश परिवेश को नुकसान पहुंचाता है। बैंकों का पैसा यदि इस तरह डिफाल्टरों के पास फंसा रहेगा तो बैंक दूसरों को कर्ज नहीं दे पाएंगे। दूसरे लोग इस धन को उत्पादक कार्यों में इस्तेमाल कर सकते थे, जिसका देश को फायदा मिलता।’’ 

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का इरादा कानूनी बदलावों के साथ बैंकों को ज्यादा अधिकार देकर वसूली प्रक्रिया को अधिक दक्ष और प्रभावी बनाने का है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता में बदलाव करने के अलावा प्रतिभूतिकरण और वित्तीय आस्तियों का पुनर्गठन एवं प्रतिभूति हितों का प्रवर्तन (सरफेसई) कानून और ऋण वसूली कानून में भी संशोधन किया है। जेतली ने कहा कि इस मामले में रिजर्व बैंक ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है। 

रिजर्व बैंक ने इस मामले में ऋण पुनर्गठन और प्रबंधन में बदलाव के लिए बैंकों के लिए अधिक लचीलेपन वाली नीतियों को जारी किया है। वसूली कानून में हाल में जो बदलाव किए गए हैं उनमें ऋण वसूली मामलों के निपटान के लिए समयसीमा तय की गई है और फंसे कर्ज के समाधान में तेजी लाने के लिए कारोबार सुगमता को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया है। इसके साथ ही प्रतिभूति हितों का प्रवर्तन और ऋण वसूली कानून एवं विविध प्रावधान (संशोधन) कानून 2016 में प्रतिभूति हितों की परिभाषा का विस्तार किया गया है। डिबेंचर ट्रस्टी को शामिल करने के साथ-साथ इसमें संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों की मजबूती पर जोर दिया गया है।   

सूत्रों ने बताया कि इसमें बैंकों, वित्तीय संस्थानों, संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों, डिबेंचर ट्रस्टियों को कर्जदार के किसी भी अन्य भुगतान के समक्ष प्राथमिकता का प्रावधान किया गया है। इसमें केन्द्र और राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों के कर भुगतान से पहले बैंकों के कर्ज को प्राथमिकता दी जाएगी। नए प्रावधानों के मुताबिक अब जिला मजिस्ट्रेट को बैंकों और वित्तीय संस्थानों के आवेदन पर 30 दिन की तय समयसीमा के भीतर फैसला करना होगा।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!