वेतन भुगतान में देरी, Jet Airways के पायलटों ने दी ‘असहयोग’ की चेतावनी

Edited By Supreet Kaur,Updated: 06 Sep, 2018 04:20 PM

delay in salary payments jet airways pilots warn of non cooperation

वित्तीय समस्याओं से जूझ रही जेट एयरेवज ने पायलटों और इंजीनियरों के वेतन भुगतान में लगातार दूसरे महीने देरी की है और इसके चलते पायलटों ने भुगतान में चूक को लेकर प्रबंधन के साथ असहयोग की चेतावनी दी है। नरेश गोयल प्रवर्तित निजी एयरलाइन नकदी संकट से जूझ...

बिजनेस डेस्कः वित्तीय समस्याओं से जूझ रही जेट एयरेवज ने पायलटों और इंजीनियरों के वेतन भुगतान में लगातार दूसरे महीने देरी की है और इसके चलते पायलटों ने भुगतान में चूक को लेकर प्रबंधन के साथ असहयोग की चेतावनी दी है। नरेश गोयल प्रवर्तित निजी एयरलाइन नकदी संकट से जूझ रही है।

कंपनी को लगातार दो तिमाही में नुकसान हुआ है। कंपनी को चालू वर्ष की मार्च तिमाही में 1,036 करोड़ रुपए का घाटा हुआ जो जून तिमाही में बढ़कर 1,300 करोड़ रुपए पहुंच गया। जेट एयरवेज के पायलटों ने इस सप्ताह की शुरूआत में प्रबंधन को लिखे पत्र में कहा, ‘‘बिना पूर्व नोटिस के वेतन रोकना गंभीर मामला है और इसको लेकर अगर कोई प्रतिक्रिया होती है तो उसके लिए प्रबंधन पूरी तरह जिम्मेदार होगा।’’ पत्र में कहा गया है, ‘‘हम यह सलाह देना चाहेंगे कि समय पर वेतन का भुगतान नहीं करने से पायलट असहयोग करेंगे।’’

जेट एयरेवज ने जुलाई के वेतन भुगतान में देरी की थी। इससे पहले, कंपनी नपे जून के अंत में कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी तक कटौती का प्रस्ताव किया था लेकिन बाद में पायलटों के यूनियन ‘नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) तथा इंजीनियरों के विरोध के बाद इसे टाल दिया गया। पायलटों ने कह, ‘‘पूर्व में इस बात पर सहमति बनी थी कि वेतन का भुगतान समय पर किया जाएगा और अगर देरी होती है तो पायलटों को इसकी सूचना समय पर दी जाएगी।’’ उनका कहना है, ‘‘हमें अफसोस है कि इस शर्त का पालन नहीं किया गया।’’      
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!