दिल्ली-NCR में जनवरी-सितंबर में मकानों की बिक्री 7 फीसदी बढ़ीः एनारॉक

Edited By Supreet Kaur,Updated: 20 Oct, 2018 10:04 AM

delhi ncr sales up 7 percent in january september

दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री में चालू कैलेंडर वर्ष की जनवरी-सितंबर की अवधि में सात फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि इसी दौरान नए मकानों की आपूर्ति या पेशकश में 6 फीसदी की गिरावट रही। डेवलपरों और बिल्डरों के अनबिके मकानों की बिक्री पर ध्यान...

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री में चालू कैलेंडर वर्ष की जनवरी-सितंबर की अवधि में सात फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि इसी दौरान नए मकानों की आपूर्ति या पेशकश में 6 फीसदी की गिरावट रही। डेवलपरों और बिल्डरों के अनबिके मकानों की बिक्री पर ध्यान देना इसकी वजह रही।

दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-सितंबर 2018 के दौरान 31,550 मकानों की बिक्री हुई, जबकि इसके पिछले वर्ष इसी अवधि में बिक्री 29,400 इकाई थी। संपत्ति से जुड़े परामर्श देने वाली फर्म एनारॉक द्वारा संकलत आंकड़ों के मुताबिक इसी दौरान नए घरों की आपूर्ति 6 फीसदी गिरकर 18,400 इकाई से 17,225 इकाई रह गई।

एनारॉक के संस्थापक और चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान अधिक मांग को देखते हुए चालू तिमाही में नए घरों की पेशकश बढ़ सकती है। परामर्श फर्म ने कहा कि जनवरी-सितंबर के दौरान देश के सात बड़े शहरों में आवास बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 1,78,400 इकाई हो गई। बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई के अच्छे प्रदर्शन के चलते नए मकानों की पेशकश भी 18 फीसदी बढ़कर 1,39,700 इकाई हो गई। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!