कोरोनावायरस की वजह से घटी तेल की मांग, जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Feb, 2020 11:56 AM

demand for oil reduced due to coronavirus know what is the price of petrol

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल का दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर रहा। हालांकि, डीजल के दाम में शुक्रवार को पांच पैसे तक की गिरावट दर्ज की गई थी। चीन में Coronavirus महामारी के फैलने के बाद पिछले...

बिजनेस डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल का दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर रहा। हालांकि, डीजल के दाम में शुक्रवार को पांच पैसे तक की गिरावट दर्ज की गई थी। चीन में Coronavirus महामारी के फैलने के बाद पिछले एक महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कमी दर्ज की गई है। 11 जनवरी, 2020 को तो दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 76 रुपए के आंकड़े को भी पार कर गई थी।

PunjabKesari

हालांकि, लगातार हुई गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 71.94 रुपए, जबकि डीजल 64.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। देश के अन्य हिस्सों में तेल की कीमतों पर गौर करें तो मुंबई में पेट्रोल 77.60 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। डीजल के लिए आपको 67.87 रुपए प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 74.58 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। वहीं, डीजल का दाम 67.09 रुपए प्रति लीटर है। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 74.73 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, डीजल का भाव 68.40 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है।

PunjabKesari

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (रुपए में) डीजल (रुपए में)
दिल्ली  71.94 64.77
मुंबई 77.60 67.87
कोलकाता 74.58 67.09
चेन्नई 74.73 68.40

नोएडा, गाजियाबाद में भी नहीं बढ़े दाम
दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो शहर में पेट्रोल 73.86 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। अगर आप डीजल खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपको 65.07 रुपए प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। गुरुग्राम में पेट्रोल 72.04 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। डीजल के लिए आपको 64.18 रुपए की दर से पैसे खर्च करने होंगे। गाजियाबाद में पेट्रोल का भाव 73.73 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 64.94 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है।   
 
PunjabKesari

पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार

जालंधर 71.92 63.78
अमृतसर 72.45 64.26
लुधियाना 72.40 64.21
बठिंडा 71.83 63.68
हिमाचल प्रदेश 72.76 64.59
हरियाणा 72.14 64.27
चंडीगढ़ 68.01 61.65

पेट्रोल में कितना हिस्सा टैक्स का 
खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 प्रतिशत पेट्रोल के लिए और 47.3 प्रतिशत डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

पता करें, आपके शहर में क्या है आज का भाव
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल भी लगातार सस्ते हो रहे हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!