Demat अकाउंट्स ने लगाई जोरदार छलांग, अगस्त में खुले 40 लाख नए खाते

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Sep, 2024 01:58 PM

demat accounts made a huge jump 40 lakh new accounts

देश में डीमैट अकाउंट होल्डर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में 40 लाख से अधिक नए डीमैट खाते खोले गए हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के...

बिजनेस डेस्कः देश में डीमैट अकाउंट होल्डर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में 40 लाख से अधिक नए डीमैट खाते खोले गए हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में डीमैट खातों की कुल संख्या 171.1 मिलियन (17.11 करोड़) से अधिक हो गई है। 

हर महीने औसतन चार मिलियन डीमैट खाते जोड़े

पिछले महीने, 10 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए करीब 17,000 करोड़ रुपए जुटाए। साल 2024 से हर महीने औसतन चार मिलियन डीमैट खाते जोड़े गए हैं। चालू वर्ष के पहले आठ महीनों में करीब 3.2 करोड़ डीमैट खाते खोले गए हैं। बड़ी संख्या में डीमैट खाते खुलने का कारण इस कैलेंडर वर्ष में नए आईपीओ भी हैं। साल 2024 की शुरुआत से लेकर 31 अगस्त तक 50 से ज्यादा कंपनियों ने आईपीओ के ज़रिए 53,419 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

IPO में हिस्सा लेने के लिए डीमैट खाते खोल रहे

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की तरफ से किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि बड़ी संख्या में निवेशक सिर्फ आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए डीमैट खाते खोल रहे हैं। अध्ययन में बताया गया कि अप्रैल 2021 से दिसंबर 2023 तक आईपीओ आवेदनों के लिए इस्तेमाल किए गए लगभग आधे डीमैट महामारी के बाद खोले गए। शेयर बाजार ने साल 2024 में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है।

इस साल शेयर बाजार

शेयर बाजार का ट्रेंड देखें तो इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक निफ्टी में करीब 15 फीसदी और पिछले एक साल में 27 फीसदी की उछाल आई है। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक सेंसेक्स में 13 फीसदी और पिछले एक साल में 24 फीसदी की उछाल आई है। भारतीय शेयर बाजार में तेजी की वजह अर्थव्यवस्था का मजबूत होना है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2024-25 में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!