इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिए जाने के बाद भी देश को परिशोधन क्षमता बढ़ाने की जरूरत: प्रधान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jul, 2019 05:45 PM

despite ev push india needs to expand refining capacity by 80 to meet

पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ने के बावजूद देश में वाहनों के लिए पेट्रोल और डीजल की उपयोगिता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि ईंधन की मांग को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में देश की परिशोधन क्षमता...

नई दिल्लीः पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ने के बावजूद देश में वाहनों के लिए पेट्रोल और डीजल की उपयोगिता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि ईंधन की मांग को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में देश की परिशोधन क्षमता 80 प्रतिशत तक बढ़ाने की जरूरत होगी। 

प्रधान ने एनर्जी हॉरिजन-2019 सम्मेलन में कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहन प्राथमिकता है लेकिन ईंधन की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिये भारत चरण-छह के अनुकूल पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और जैव ईंधन के संयुक्त उपयोग से पूरा किया जाएगा।'' प्रधान ने कहा, ‘‘नीतियों के जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों की बुनियादी संरचना का विकास किया जाएगा तथा उन्हें लोकप्रिय बनाया जाएगा, लेकिन इसके साथ-साथ अन्य परिवहन समाधानों की भूमिका के संदर्भ में भी रूपरेखा तैयार करनी होगी।'' 

उन्होंने कहा कि देश में कच्चा तेल के परिशोधन की पर्याप्त क्षमता है लेकिन भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षमता बढ़ाने की जरूरत होगी। प्रधान ने कहा, ‘‘देश में अभी हमारे पास सालाना 25 करोड़ टन की परिशोधन क्षमता है। हालिया अध्ययनों से पता चला है कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर अमल करने की आक्रामक योजना के बाद भी 2040 तक देश को 45 करोड़ टन परिशोधन क्षमता की जरूरत होगी। यदि हमने अगले कुछ साल में मांग में वृद्धि पर ध्यान नहीं दिया तो हमें कच्चा तेल के साथ में पेट्रोल और डीजल आदि का भी आयात करना पड़ जाएगा।''

उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक देश के तीन हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाने का अनुमान है। इससे भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। वर्ष 2025 तक भारत के एशिया-प्रशांत क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने का भी अनुमान है। मंत्री ने कहा, ‘‘वर्ष 2035 तक देश में ईंधन की खपत सालाना 4.20 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। यह विश्व की सभी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तुलना में तेज होगा।'' उन्होंने कहा कि मजबूत आर्थिक विकास के कारण वर्ष 2040 तक कुल वैश्विक प्राथमिक ईंधन मांग में देश की हिस्सेदारी दोगुनी होकर करीब 11 प्रतिशत हो जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!