‘वायर एवं केबल' उद्योग का विकास अत्यंत आवश्यकः प्रभु

Edited By Supreet Kaur,Updated: 06 Nov, 2019 04:54 PM

development of wire and cable industry is very important

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ‘वायर एवं केबल'' उद्योग के सतत विकास पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि इसके उपयोग के बगैर आधुनिक जीवन की कल्पना संभव नहीं है। प्रभु ने यहां तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ‘वायर एवं केबल'' मेले का उद्घाटन करते हुए कहा...

नई दिल्लीः पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ‘वायर एवं केबल' उद्योग के सतत विकास पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि इसके उपयोग के बगैर आधुनिक जीवन की कल्पना संभव नहीं है। प्रभु ने यहां तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ‘वायर एवं केबल' मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज जीवन के किसी भी क्षेत्र में ‘वायर और केबल' के बिना काम कर पाना संभव नहीं है।

घरेलू जरूरतों के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर भारी उद्योग तक में गुणवत्तापूर्ण वायर और केबल की महती भूमिका है जो भविष्य में और बड़ी जरूरतें बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों की तरह इस उद्योग में भी शोध, नवाचार और उन्नयन की जरूरत है। तभी हम इससे जुड़ी घरेलू तथा वैश्विक जरूरतों को पूरा कर सकेंगे और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे।

उन्होंने कहा के ‘वायर एंड केबल' उद्योग को देश की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही दुनिया भर की कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करके विदेशी बाजारों में धाक जमानी होगी, तभी असल मायनों में यह क्षेत्र अपना विस्तार कर सकेगा। उन्होंने इस उद्योग से जुड़े लोगों से सुरक्षा को लेकर खास ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि स्तरहीन ‘केबल एवं वायर' के कारण होने वाली दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं और इनकी गड़बड़ी से होने वाले हादसों में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोगों की जानें जाती हैं। गौरतलब है कि आज से शुरू हुए वायर एंड केबल मेले में देश और विदेश की लगभग 200 कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। इनमें करीब 25 विदेशी कंपनियां हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!