DGCA की हवाई किराया बढ़ोत्तरी पर आज विमानन कंपनियों के साथ बैठक

Edited By Anil dev,Updated: 18 Mar, 2019 05:27 PM

dgca jet airways boeing 737 max 8

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हवाई किराए में हाल के दिनों में हो रही बढ़ोत्तरी पर चर्चा के लिए मंगलवार को विमानन कंपनियों की बैठक बुलाई है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब जेट एयरवेज के विमानों का खड़ा होना जारी है और उसने काफी संख्या में...

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हवाई किराए में हाल के दिनों में हो रही बढ़ोत्तरी पर चर्चा के लिए मंगलवार को विमानन कंपनियों की बैठक बुलाई है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब जेट एयरवेज के विमानों का खड़ा होना जारी है और उसने काफी संख्या में उड़ानें रद्द की हैं। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार 13 मार्च को इथोपिया में बोइंग-737 मैक्स-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डीजीसीए ने स्पाइस जेट के ऐसे सभी 12 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है। ऐसे में भारतीय बाजार में हवाई किराया में वृद्धि होनी शुरू हो गई। 

 नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज 
अधिकारी ने कहा, ‘‘डीजीसीए ने मंगलवार दोपहर को हवाई किराए में वृद्धि पर चर्चा के लिए विमानन कंपनियों की बैठक बुलाई है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में जेट एयरवेज ने बड़ी संख्या में अपनी उड़ाने रद्द की हैं।’’  नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज उसके पट्टे पर लिए विमानों का किराया चुकाने में असफल रही है। इसके चलते उसके कुल 41 विमान परिचालन से बाहर हो गए हैं। कंपनी के बेड़े में कुल 119 विमान हैं।  एतिहाद एयरपोर्ट सर्विसेस ने रविवार को एक अधिसूचना जारी कर कहा कि जेट एयरवेज ने 18 मार्च से अपनी अबू धाबी की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!