नकल करते पकड़े गए Jet Airways के पूर्व छह पायलट, डीजीसीए ने की कार्रवाई

Edited By Anil dev,Updated: 01 Aug, 2019 05:47 PM

dgca jet airways indigo boeing 737

उड्डयन नियामक इकाई डीजीसीए ने जेट एयरवेज के उन छह पूर्व पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की है जो इंडिगो की ओर से ए320 विमान को उड़ाने की योग्यता परखने वाली परीक्षा में नकल करते पकड़े गए थे। एक सूत्र से यह जानकारी मिली है। सूत्र ने बताया कि इन छह पायलटों...

नई दिल्ली: उड्डयन नियामक इकाई डीजीसीए ने जेट एयरवेज के उन छह पूर्व पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की है जो इंडिगो की ओर से ए320 विमान को उड़ाने की योग्यता परखने वाली परीक्षा में नकल करते पकड़े गए थे। एक सूत्र से यह जानकारी मिली है। सूत्र ने बताया कि इन छह पायलटों को छह महीने तक के लिए दोबारा परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 


छह पायलटों के पास है बोइंग 737 विमान उड़ाने का अनुभव 
इंडिगो परिचालन बंद कर चुकी जेट एयरवेज के कर्मचारियों की भर्तियां कर रही है और इसी सिलसिले में ए 320 विमान उड़ाने के लिए पायलटों की परीक्षा आयोजित की गई थी। इन छह पायलटों के पास बोइंग 737 विमान उड़ाने का अनुभव है और ए 320 विमान उड़ाने के लिए इन्हें एक परीक्षा से गुजरना था। 


परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए
सूत्र के मुताबिक ये पायलट परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए। इंडिगो ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। कर्ज में डूबे जेट एयरवेज ने अप्रैल के मध्य में अपना परिचालन बंद कर दिया था और अभी वह दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!