एअर इंडिया के पायलट पर डीजीसीए की बड़ी कार्रवाई, 1 साल के लिए लाइसेंस किया रद्द

Edited By Yaspal,Updated: 23 Jul, 2019 10:02 PM

dgca s action on air india pilot canceled license canceled for 1 year

उड्डयन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के 30 जून को मैंगलोर हवाई अड्डे पर रनवे से आगे निकल जाने के मामले में उसके पायलट का लाइसेंस एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है...

नई दिल्लीः उड्डयन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के 30 जून को मैंगलोर हवाई अड्डे पर रनवे से आगे निकल जाने के मामले में उसके पायलट का लाइसेंस एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है। यह जानकारी सूत्रों ने दी।
PunjabKesari
एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘ नियामक की अंतिम जांच में यह पाया गया कि बी 737 विमान की गति अधिक थी और इसने जमीन को स्पर्श करने में विलंब किया, रनवे 34 के थ्रेशहोल्ड क्षेत्र से करीब 900 मीटर दूर इसने जमीन को छुआ जिसके परिणामस्वरूप विमान रनवे से हट गया और विमान को क्षति पहुंची।'' थ्रेशहोल्ड क्षेत्र वह होता है जहां से रनवे पट्टी शुरू होती है।
PunjabKesari
थ्रेशहोल्ड से अगला टचडाउन क्षेत्र होता है जहां विमान को उतरते समय जमीन को स्पर्श करना चाहिए। सूत्र ने कहा कि डीजीसीए ने पायलट कैप्टन प्रवीण तुमराम का लाइसेंस एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है। सूत्र ने कहा ,‘‘एक वर्ष की अवधि की गणना घटना की तिथि से की जाएगी।''
PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!