बेरोजगारी पर बोले धर्मेंद्र प्रधान, कहा- 4.5 करोड़ लोगों को मुद्रा लोन मिला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Sep, 2018 07:13 PM

dharmendra pradhan says govt done better in all sectors mind rocks

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को एक कार्यक्रम में रोजगार से लेकर उज्ज्वला योजना तक के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे देश में स्टार्टअप की भूमिका अच्छी है और राज्य सरकारें इसमें मदद कर रही हैं।

नई दिल्लीः पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को एक कार्यक्रम में रोजगार से लेकर उज्ज्वला योजना तक के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे देश में स्टार्टअप की भूमिका अच्छी है और राज्य सरकारें इसमें मदद कर रही हैं।

प्रधान ने कहा कि सम्मानजनक आर्थिक सशक्तीकरण ही इस सरकार की मुख्य सोच है। अलग-अलग सेक्टर की बात करें तो रोड, रेल, हाउसिंग, एनर्जी, प्राइवेट सेक्टर और इनवेस्टमेंट में भारत आज सही रास्ते पर है। प्रधान ने कहा, हमारा देश इस समय ट्रांजिशन पीरियड में है। हमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन सुधार होगा।

रोजगार के मुद्दे पर क्या कहा
रोजगार के मुद्दे को लेकर प्रधान ने कहा, 'मैं जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि मुद्रा लोन की साढ़े 4 करोड़ लोगों को लोन मिलने को रोजगार में गिना जाएगा या नहीं। छोटे लोन से जॉब क्रिएशन में 50 हजार रुपए के औसत से भी लोन लिया है, तो क्या इससे रोजगार के असर बढ़े या नहीं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधान ने आगे कहा, जिन लोगों ने पीढ़ी दर पीढ़ी देश की अर्थव्यवस्था संभाली और अपने काम में विफल रहे, उन्हें ये असफल प्रयास दिखता है। मुझे उन्हें उत्तर देने की जरूरत नहीं है।

स्टैंड अप-स्टार्ट अप 
केंद्र में एनडीए की सरकार आने के बाद युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कई स्टार्टअप शुरू किए गए हैं। विपक्षी दल इसे लेकर भी सरकार की आलोचना करते रहे हैं। इसके जवाब में प्रधान ने कहा, सरकार की फैसिलिटेटर की भूमिका होनी चाहिए। कई राज्य सरकारें, कई एनजीओ, कई संस्थान सहयोग कर रही हैं, अवसर उपलब्ध करा रही हैं। प्रधान ने कहा, सवा सौ करोड़ लोगों के देश में हर साल दो करोड़ 40 लाख जवान 15 साल की उम्र पार करके रोजगार करने की तैयारी में आते हैं, इनकी अपेक्षा और जरूरत के लिए हम और मेहनत करेंगे।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!