DHFL मामला: पिरामल एंटरप्राइजेज का दावा, एफडी धारकों के लिए उसकी पेशकश ओकट्री कैपिटल से बेहतर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jan, 2021 12:27 PM

dhfl case piramal enterprises claims its offer to fd holders better

पिरामल एंटरप्राइजेज ने शनिवार को दावा किया कि डीएचएफएल के लिए उसकी पेशकश 55 हजार से अधिक खुदरा एफडी धारकों के लिए अमेरिका की कंपनी ओकट्री कैपिटल की तुलना में बेहतर है। ओकट्री ने डीएचएफएल के लिए अंतिम दौर की बोली

नई दिल्लीः पिरामल एंटरप्राइजेज ने शनिवार को दावा किया कि डीएचएफएल के लिए उसकी पेशकश 55 हजार से अधिक खुदरा एफडी धारकों के लिए अमेरिका की कंपनी ओकट्री कैपिटल की तुलना में बेहतर है। ओकट्री ने डीएचएफएल के लिए अंतिम दौर की बोली में पिरामल के जैसी ही पेशकश की है। हालांकि ओकट्री ने दावा किया है कि वह पिरामल के 150 करोड़ रुपए की तुलना में एफडी धारकों को 300 करोड़ रुपए अतिरिक्त देगी। 

पिरामल ने एक बयान में कहा, ‘‘ओकट्री द्वारा की गई पेशकश में भुगतान की संरचना बेहद जटिल है। ओकट्री ने उक्त राशि डीएचएफएल की बीमा अनुषंगी की बिक्री से प्राप्त होने वाले धन से देने की बात की है। डीएचएफएल की बीमा अनुषंगी में पहले ही विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी सर्वाधिक मंजूर सीमा 49 प्रतिशत पर है। चूंकि ओकट्री खुद भी एक विदेशी कंपनी है। ऐसे में उसे बीमा अनुषंगी का स्वामित्व रखने या उसे बेचने दोनों में मुश्किलें आने वाली है।'' 

पिरामल ने कहा कि इस तरह ओकट्री के द्वारा एफडी धारकों को भुगतान के लिए की गई पेशकश बेहद अनिश्चित है। पिरामल ने कहा कि उसने एफडी धारकों को अग्रिम नकदी से 150 करोड़ रुपए अतिरिक्त देने की पेशकश की है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!