DHFL समूह की होल्डिंग कंपनी वाधवन ग्लोबल कैपिटल (डब्ल्यूजीसी) सस्ते मकान बनाने वाली अपनी इकाई आधार हाउजिंग फाइनैंस की 80 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन यह हिस्सेदारी खरीदेगी।
मुंबईः DHFL समूह की होल्डिंग कंपनी वाधवन ग्लोबल कैपिटल (डब्ल्यूजीसी) सस्ते मकान बनाने वाली अपनी इकाई आधार हाउजिंग फाइनैंस की 80 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन यह हिस्सेदारी खरीदेगी। हालांकि, यह सौदा कितने रुपये का होगा, इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।
वाधवन ग्लोबल कैपिटल (डब्ल्यूजीसी), आधार हाउसिंग फाइनैंस में अपनी 70 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। वहीं उसकी आवास ऋण देने वाली सहायक कंपनी डीएचएफएल भी इसमें अपनी नौ प्रतिशत के आसपास की हिस्सेदारी को बेचेगी। हिस्सेदारी बेचने का यह समझौता ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही समाचार पोर्टल कोबरापोस्ट ने अपनी खबर में दावा किया है कि समूह ने 31,000 करोड़ रुपए के सार्वजनिक धन की हेराफेरी की।
खबर में कहा गया है कि डीएचएफएल से ऋण लिया गया और इस धन को वाधवन ने देश से बाहर भेजा। समूह ने सभी आरोपों को खारिज किया है लेकिन इसके बावजूद डीएचएफएल के शेयरों में गिरावट देखी गई। वाधवन समूह के एक वक्तव्य के मुताबिक ब्लैकस्टोन द्वारा प्रबंधित एक निजी इक्विटी कोष ने आधार हाउसिंग में इक्विटी खरीदने के लिए पक्का समझौता किया है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!SBI को एक विधवा की मासिक पैंशन राशि देने का निर्देश
NEXT STORY