DHFL समाधान: ऋणदाताओं ने पीरामल की बोली को चुना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jan, 2021 10:23 AM

dhfl solution lenders choose piramal s bid

ऋण संकट से जूझ रही डीएचएफएल के लिए पीरामल एंटरप्राइजेज की बोली को कर्जदाताओं द्वारा शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के साथ सबसे अधिक वोट मिले। सूत्रों ने बताया कि पीरामल की बोली को 94 प्रतिशत वोट मिले, जबकि अमेरिका

नई दिल्लीः ऋण संकट से जूझ रही डीएचएफएल के लिए पीरामल एंटरप्राइजेज की बोली को कर्जदाताओं द्वारा शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के साथ सबसे अधिक वोट मिले। सूत्रों ने बताया कि पीरामल की बोली को 94 प्रतिशत वोट मिले, जबकि अमेरिका स्थित कंपनी ऑकट्री की बोली को 45 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए। मतदान गुणात्मक और मात्रात्मक सहित विभिन्न मानदंड़ों पर किया गया। 

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) इस बारे में अंतिम निर्णय लेने के लिए एक बार बैठेगी और अपनी सिफारिशों को एनसीएलटी के पास भेजेगी। पिछले महीने बोली की प्रक्रिया के पांचवें और अंतिम दौर की समाप्ति के बाद पीरामल एंटरप्राइजेज और ऑकट्री, दोनों ने दावा किया था कि उनकी बोली सबसे ऊंची है। सूत्रों के मुताबिक बोलीदाताओं ने 35,000 से 37,000 करोड़ रुपए के बीच बोली लगाई है। जुलाई 2019 में कंपनी पर बैंकों का 83,873 करोड़ रुपए का बकाया था। 

मार्च 2020 में कंपनी की परिसम्पत्तियां (दिए गए कर्ज के बकाए) 79,800 करोड़ रुपए थी। इसमें से 63 प्रतिशत एनपीए (अवरुद्ध) हो चुकी थीं। इसमें 10,083 करोड़ रुपए का सबसे बड़ा बकाया भारतीय स्टेट बैंक का है। इसके अलावा बैंक आफ इंडिया के (4,125 करोड़ रुपए), केनरा बैंक (2,681 करोड़ रुपए), एनएचबी (2,434 करोड़ रुपए), यूनियन बैंक (2,378 करोड़ रुपए), सिंडीकेट बैंक (2,229 करोड़ रुपए), बैंक आफ बड़ौदा (2,075 करोड़), इंडियन बैंक (1,552 करोड़), सेंट्रल बैंक (1,389 करोड़), आईडीबीआई बैंक (999 करोड़) और एचडीएफसी बैंक (361 करोड़ रुपए) बकाया हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!