DLF ने गुरुग्राम आवास परियोजना में 700 करोड़ रुपए के 376 तैयार फ्लैट बेचे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Oct, 2019 10:20 AM

dlf sells 376 ready flats worth rs 700 crore in gurugram housing project

दिग्गज रियल्टी कंपनी डीएलएफ ने रविवार को कहा कि उसने रियल एस्टेट क्षेत्र में सुस्ती के बावजूद गुरुग्राम में अपनी नई आवासीय परियोजना की शुरुआत के पहले दिन 376 तैयार (रेडी-टू मूव) फ्लैटों की बिक्री की। इनका मूल्य 700 करोड़ रुपए है।

नई दिल्लीः दिग्गज रियल्टी कंपनी डीएलएफ ने रविवार को कहा कि उसने रियल एस्टेट क्षेत्र में सुस्ती के बावजूद गुरुग्राम में अपनी नई आवासीय परियोजना की शुरुआत के पहले दिन 376 तैयार (रेडी-टू मूव) फ्लैटों की बिक्री की। इनका मूल्य 700 करोड़ रुपए है। कंपनी ने अपनी आलीशान आवासीय परियोजना अल्टिमा का दूसरा चरण पेश किया। 

कंपनी ने बयान में कहा, "डीएलएफ ने पहले दिन 700 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के फ्लैट बेचे हैं। ग्राहकों को 376 फ्लैट आवंटित किए गए हैं, जो कि कुल 504 मकानों के 75 प्रतिशत से अधिक है।" परियोजना के दूसरे चरण में तीन और चार बेडरूम वाले तैयार फ्लैट शामिल है। इनकी कीमत 1.6 करोड़ रुपए से शुरू है।

डीएलएफ के कार्यकारी निदेशक आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘डीएलएफ में हम अपनी हर पहल में अपने खुद के द्वारा तय मानकों से आगे निकलने में विश्वास रखते हैं। परियोजना में जो प्रतिक्रिया हमें मिली है यह डीएलएफ के ब्रांडमूल्य को ही दर्शाता है।'' डीएलएफ ने अल्टिमा प्रोजैक्ट के पहले चरण में 400 फ्लैट की शुरुआत की थी। यह परियोजना 22 एकड़ में फैली है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!