ट्रेनों की लेट-लतीफी से फिलहाल निजात नहीः पीयूष गोयल

Edited By Supreet Kaur,Updated: 11 Jun, 2018 04:13 PM

do not get rid of trains lately

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सुरक्षा के साथ खर्च कम करने और सेवा सुधार पर रेलवे का फोकस होने की बात कहते हुए आज संकेत दिए कि ट्रेनों के परिचालन में विशेषकर उत्तर भारत में होने वाली देरी से फिलहाल निजात मिलने की उम्मीद नहीं है। गोयल ने कहा कि रेलवे का...

नई दिल्लीः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सुरक्षा के साथ खर्च कम करने और सेवा सुधार पर रेलवे का फोकस होने की बात कहते हुए आज संकेत दिए कि ट्रेनों के परिचालन में विशेषकर उत्तर भारत में होने वाली देरी से फिलहाल निजात मिलने की उम्मीद नहीं है। गोयल ने कहा कि रेलवे का प्रमुख फोकस इस समय सुरक्षा पर है। इसके लिए हर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और कोशिश है कि ये अधिक से अधिक ट्रेनों के कोचों में भी लगाए जाएं। सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
PunjabKesari
रेल लाइनों की मरम्मत का काम हो रहा तेजी से
ट्रेनों के देरी से पहुंचने के बारे में उन्होंने कहा कि सुरक्षा से संबंधित काम का बैकलॉग मौजूदा सरकार को विरासत में मिला है और उसे पूरा करने के कारण ट्रेनों के परिचालन में देरी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा कोष से रेल लाइनों की मरम्मत का काम तेजी से हो रहा है। ट्रेनों का परिचालन समय पर करने और सिग्नल व्यवस्था को सुधारने के लिए भी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रेनों की देरी के बारे में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि रेलवे का फोकस सुरक्षा पर है। पिछले 18 साल में ट्रेनों की संख्या लगभग दोगुना हो गई है, लेकिन इस दौरान मूलभूत ढांचों की मरम्मत एवं रखरखाव का काम नहीं किया गया।

मौजूदा सरकार में निवेश दोगुणा होने की उम्मीद
गोयल ने कहा कि पिछली सरकारों के समय में ट्रेनों की बढ़ती संख्या के हिसाब से बुनियादी ढांचों के लिए पैसा नहीं दिया गया जिससे इन ढांचों पर बोझ बढ़ा और उनकी मरम्मत का काम पीछे रह गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 के दौरान रेलवे में किए गए पूंजीगत निवेश की तुलना में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2019 तक यह निवेश ढाई गुणा होने की उम्मीद है।
PunjabKesari
अब साझा सेवा केंद्रों से संभव होगी रेल टिकट बुकिंग
अगले कुछ महीनों में साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिए रेल टिकट बुक की जा सकेगी जो ग्रामीण इलकों में ऑनलाइन सरकारी सेवाओं के लिए बनाए गए हैं । रेल मंत्रालय तथा आईटी मंत्रालय ने इसके लिए एक समझौते पर आज हस्ताक्षर किए। गोयल ने बताया कि अब सभी 2.9 लाख सीएसी को प्रौद्योगिकी के जरिए जोड़ते हुए उन्हें रेल टिकट बुकिंग में सक्षम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘इस समय लगभग 40,000 सीएससी कनेक्ट हैं। अगले 8-9 महीने में सभी सीएससी में टिकट बुकिंग की सुविधा मिल जाएगी।’ इस आशय का समझौता आईआरसीटीसी व सीएससी इंडिया के बीच किया गया है। सीएससी इंडिया देश भर में ग्रामीण इलाकों में सरकारी सेवाओं के जिए साझा सेवा केंद्र (सीएससी) चलाती है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!