‘आदित्य मेडिसेल के साथ सौदे से सनफार्मा के शेयरधारकों को नुकसान नहीं’

Edited By Isha,Updated: 13 Feb, 2019 04:45 PM

do not harm sun pharma shareholders with deal with aditya medecil

औषधि कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने कहा है कि आदित्य मेडिसेल्स के साथ सौदे में उसके शेयरधारकों को नुकसान नहीं हुआ है और कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के सवालों का जवाब दे दिया है।

बिजनेस डेस्कः औषधि कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने कहा है कि आदित्य मेडिसेल्स के साथ सौदे में उसके शेयरधारकों को नुकसान नहीं हुआ है और कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के सवालों का जवाब दे दिया है। आदित्य मेडिसेल औषधि कंपनी की घरेलू वितरक रही है लेकिन कंपनी ने कहा है कि उसकी जगह सन फार्म की अनुषंगी कंपनी लेगी।  ऐसी खबर है कि आदित्य मेडिसेल ने रीयल एस्टेट कंपनी सुरक्षा रीयल्टी के साथ 5,800 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन किया। इस कंपनी के प्रवर्तक सुधीर वालिया की है जो सन फार्मा के प्रवर्तक दिलीप सांघवी के संबंधी है।

वालिया औषधि कंपनी में भी कार्यकारी निदेशक हैं। सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने मंगलवार को ‘कांफ्रेन्स कॉल’ में कहा, ‘‘मैं निवेशकों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि आदित्य मेडिसेल के साथ सौदे से सन फार्मा के शेयरधारकों को नुकसान नहीं हुआ है।’’ 

सांघवी कुछ निवेशकों द्वारा जतायी गयी ङ्क्षचता का जवाब दे रहे थे। उनसे यह पूछा गया था कि क्या सन फार्मा के अल्पांश शेयरधारकों की कीमत पर आदित्य मेडिसेल को लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सन फार्मा ने बाजार नियामक सेबी के 2004 के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) जारी किये जाने तथा आदित्य मेडिसेल के साथ लेन-देन के बारे में पूछे गये दो सवालों का जवाब दे दिया है।       

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!