PF Account से निकालना है पैसा? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रॉसेस

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Nov, 2024 12:31 PM

do you want to withdraw money from your pf account

पीएफ का पैसा मुख्य रूप से रिटायरमेंट फंड और पेंशन के लिए जमा होता है लेकिन कुछ विशेष स्थितियों में आप अपने पीएफ खाते से आंशिक या पूर्ण निकासी कर सकते हैं। आमतौर पर रिटायरमेंट से पहले पूरी ईपीएफ राशि निकालने की अनुमति तभी होती है, जब आप दो महीने या...

बिजनेस डेस्कः पीएफ का पैसा मुख्य रूप से रिटायरमेंट फंड और पेंशन के लिए जमा होता है लेकिन कुछ विशेष स्थितियों में आप अपने पीएफ खाते से आंशिक या पूर्ण निकासी कर सकते हैं। आमतौर पर रिटायरमेंट से पहले पूरी ईपीएफ राशि निकालने की अनुमति तभी होती है, जब आप दो महीने या उससे अधिक समय से बेरोजगार हों। आइए जानते हैं कि किन परिस्थितियों में पीएफ अकाउंट से आंशिक निकासी की जा सकती है और इसके लिए क्या प्रक्रिया है।

यह भी पढ़ें: Gold Prices Falling Reasons: हफ्तेभर अचानक हो गया इतना सस्ता सोना, कीमतों में गिरावट के ये रहे कारण

इन परिस्थितियों में कर सकते हैं आंशिक निकासी

  • चिकित्सा संबंधी आवश्यकताएं
  • स्वयं की या बच्चे की शादी
  • होम लोन का भुगतान करने के लिए
  • मकान खरीदने के लिए
  • मकान का रिनोवेशन कराने के लिए

इनमें से अधिकांश आंशिक निकासी के लिए ईपीएफओ मेंबर को न्यूनतम पांच या सात वर्षों के लिए ईपीएफ सदस्य होना चाहिए।

यह है पीएफ से आंशिक निकासी का प्रोसेस

स्टेप 1. आपको UAN पोर्टल पर जाना होगा और अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
स्टेप 2. आपको आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा। इस ओटीपी और कैप्चा को दर्ज करें।
स्टेप 3. आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा। वेब पेज के ऊपरी दाएं भाग में आपको 'ऑनलाइन सेवाएं' ऑप्शन मिलेगा। अब स्क्रॉल डाउन ऑप्शंस में से 'क्लेम' पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब आपको EPFO से जुड़ा बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके मेंबर डिटेल्स वेरीफाई करनी होगी।
स्टेप 5. अब एक सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग प्राप्त होगा जिसमें कहा जाएगा कि क्लेम की गई राशि को EPFO द्वारा इस बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा। अब आपको नियम और शर्तों के लिए 'हां' पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6. अब आप ऑनलाइन क्लेम के लिए आगे बढ़ सकते हैं। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, एक सेक्शन खुलकर आएगा, जिसमें आपको और डिटेल दर्ज करनी होगी।
स्टेप 7. यहां आपको अपना पता बताना होगा और स्कैन किया हुआ चेक और फॉर्म 15G जैसे कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इस तरह ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस निकालने के लिए क्लेम सबमिट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: एक और नई मुसीबत में Anil Ambani, इस बैंक ने रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के खातों को फ्रॉड घोषित किया

ऐसे पता करें PF खाते का बैंलेंस

आप एसएमएस के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं। आप 7738299899 नंबर पर एक SMS भेजकर भी अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस और अपने खाते में आया नवीनतम योगदान जान सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज सेंड कर देना है। ENG यहां पर अंग्रेजी को दर्शाता है। अगर आप किसी दूसरी भाषा में जानना चाहते हैं, तो उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!