Domino's का पिज्जा 52 रुपए सस्ता, McD, KFC में भी आज से कम ढीली होगी जेब

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Nov, 2017 05:29 PM

domino s pizza costs 52 rupees mcd kfc will also less

अगर आप भी फास्ट फू़ड के शौकीन हैं और अपने परिवार के साथ वीकेंड में रेस्टोरेंट जाकर खाना पसंद करते हैं तो आज से आपकी जेब कम ढीली होगी। जहां डोमिनोज का पिज्जा आपको 52 रुपए सस्ता मिलेगा, वहीं मैकडॉनल्ड, डोमिनोज, सबवे, पिज्जा हट और केएफसी में भी आपको...

नेशनल डेस्क: अगर आप भी फास्ट फू़ड के शौकीन हैं और अपने परिवार के साथ वीकेंड में रेस्टोरेंट जाकर खाना पसंद करते हैं तो आज से आपकी जेब कम ढीली होगी। जहां डोमिनोज का पिज्जा आपको 52 रुपए सस्ता मिलेगा, वहीं मैकडॉनल्ड, डोमिनोज, सबवे, पिज्जा हट और केएफसी में भी आपको खाने के कम दाम चुकाने पड़ेंगे। अब रेस्टोरेंट में खाना खाने पर आपको 18 फीसदी की जगह 5 फीसदी टैक्स ही देना होगा, जिसका सीधा फायदा आपकी जेब को मिलेगा। इससे पहले आपके खाने पर टैक्स को मिलाकर 500 रुपएके बाद 90 रुपए देने पड़ते थे लेकिन अब आपको केवल 25 रुपए ही चुकाने पड़ेंगे।

Domino's

पहले का रेट नया रेट
डोमीनोड फैमिली पिज्जा- 395 रुपए डोमिनोज फैमिली पिज्जा- 395 रुपए
टैक्स (18% जी.एस.टी.)- 71 रुपए टैक्स (5% जी.एस.टी.)- 19.75 रुपए
टोटल बिल- 466 रुपए टोटल बिल- 414.75 रुपए
  फायदा- 52 रुपए



McDonald

पहले का रेट नया रेट
मैकडॉनल्ड एक्नो मील- 89 रुपए से शुरुआत मैकडॉनल्ड एक्नो मील- 89 रुपए से शुरुआत
टैक्स (18% जी.एस.टी.)- 16 रुपए टैक्स (5% जी.एस.टी.)- 4.45 रुपए
टोटल बिल- 105 रुपए टोटल बिल- 93.95 रुपए
  फायदा- 11.05 रुपए



Pizza Hut

पहले का रेट नया रेट
फैमिली पिज्जा- 490 रुपए फैमिली पिज्जा- 490 रुपए
टैक्स (18% जी.एस.टी.)- 88 रुपए टैक्स (5% जी.एस.टी.)- 24 रुपए
टोटल बिल- 578 रुपए टोटल बिल- 514 रुपए
  फायदा- 64 रुपए

 

KFC

पहले का रेट नया रेट
ट्रिपल ट्रीट- 499 रुपए ट्रिपल ट्रीट- 499
टैक्स (18% जी.एस.टी.)- 90 रुपए टैक्स ( 5% जी.एस.टी.)- 25 रुपए
टोटल बिल- 589 रुपए टोटल बिल- 524 रुपए
  फायदा- 65 रुपए



लगेगा 5 फीसदी टैक्स
जी.एस.टी. परिषद की और से किए गए फैसले के मुताबिक अब एसी और नॉन-एसी वाले सारे रेस्त्रां में खाना खाने पर सिर्फ 5 फीसदी जी.एस.टी. ही देना पड़ेगा। पहले एसी रेस्त्रां में खाना खाने पर 18 फीसदी और नॉन-एसी वाले रेस्त्रां में 12 फीसदी टैक्स देना पड़ता था। हालांकि, इन रेस्त्रां मालिकों को अब इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा। परिषद ने बड़े सितारा होटलों में जहां कमरों के किराए 7500 रुपए से ऊपर हैं, उनमें खाना खाने पर 18 फीसदी की जी.एस.टी. दर को बरकरार रखा है और उन्हें इनपुट टैक्स क्रेडिट भी मिलेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!