डोमिनोज ने ग्राहकों को नहीं दिया GST का फायदा, मिला नोटिस

Edited By Supreet Kaur,Updated: 27 Jul, 2018 02:08 PM

dominos did not give customers gst advantage

देश की सबसे बड़ी पिज्जा रिटेल चेन डोमिनोज पर ग्राहकों को जीएसटी की दरों में कटौती का फायदा न देने का आरोप लगा है। एंटी प्रॉफिटियरिग अथॉरिटी को शिकायत मिली है कि जीएसटी परिषद ने पिछले साल नवंबर में सभी रेस्तरां में बिकने वाले फूड आयटमों पर टैक्स...

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी पिज्जा रिटेल चेन डोमिनोज पर ग्राहकों को जीएसटी की दरों में कटौती का फायदा न देने का आरोप लगा है। एंटी प्रॉफिटियरिग अथॉरिटी को शिकायत मिली है कि जीएसटी परिषद ने पिछले साल नवंबर में सभी रेस्तरां में बिकने वाले फूड आयटमों पर टैक्स घटाकर पांच फीसदी कर दिया था लेकिन कंपनी ने सभी फूड प्रॉडक्ट्स के दाम नहीं घटाए थे।

PunjabKesari

देश में डोमिनोज के आउटलेट संचालित करने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स का अमेरिकी चेन डोमिनोज पिज्जा इंक के साथ फ्रेंचाइजी अग्रीमेंट है। इस मामले में डोमिनोज के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने सारे फायदे ग्राहकों को दिए थे। उन्होंने बताया कि कंपनी को जांच रिपोर्ट की एक कॉपी मिली है। यह रिपोर्ट डायरेक्टर जनरल ऐंटी-प्रॉफिटीयरिंग ने नैशनल एंटी-प्रॉफिटीयरिंग अथॉरिटी को सौंपी थी।

डायरेक्टर जनरल ऑफ एंटी-प्रॉफिटीयरिंग ने जांच में पाया कि डोमिनोज ने सभी ग्राहकों को टैक्स लाभ नहीं दिए थे। सरकार ने ऐंटी-प्रॉफिटीयरिंग फ्रेमवर्क इसलिए बनाया था ताकि जीएसटी लागू होने के बाद ग्राहकों को कंपनियों की मुनाफाखोरी से बचाया जा सके। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!