दूरसंचार विभाग ने GAIL और OIL से 2.3 लाख करोड़ रुपए की मांग का नोटिस वापस लिया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jul, 2020 06:09 PM

dot withdraws notice demanding rs 2 3 lakh crore from gail and oil

दूरसंचार विभाग ने गेल इंडिया लिमिटेड और ऑयल इंडिया लिमिटेड को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू के बकाए के लिए भेजा नोटिस वापस ले लिया है। ये नोटिस 2.3 लाख करोड़ रुपए का था। कंपनियों की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में इस

नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग ने गेल इंडिया लिमिटेड और ऑयल इंडिया लिमिटेड को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू के बकाए के लिए भेजा नोटिस वापस ले लिया है। ये नोटिस 2.3 लाख करोड़ रुपए का था। कंपनियों की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में इस बात की पुष्टि की गई है। दूरसंचार विभाग ने गेल से 1.83 लाख करोड़ रुपये और ओआईएल से 48,489 करोड़ रुपये की मांग की थी।

इस मामले में सुनवाई के दौरान पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि गैर दूरसंचार कंपनियों से एजीआर मामले में बकाया मांगना पूरी तरह से गलत है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऐसा कहे जाने के बाद दूरसंचार विभाग ने अपना नोटिस वापस ले लिया है। यानी अब गेल के ऊपर दूरसंचार विभाग को कोई भी बकाया नहीं बचा है।

ओआईएल के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने 13 जुलाई को एक पत्र लिखा था। उसमें कहा गया था कि 48,489.26 करोड़ रुपए की मांग वाला नोटिस वापस लिया जा रहा है। पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने भी इस संबंध में मांग का नोटिस वापस लिए जाने की जानकारी दी थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!