किसानों की आय दोगुनी करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता: गोयल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jul, 2022 12:46 PM

doubling farmers  income top priority of government goyal

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के लिए अन्य कल्याणकारी उपायों की शुरुआत करने के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करना सरकार के लिए ‘शीर्ष प्राथमिकता'' है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल ने ''ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स''

मुंबईः केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के लिए अन्य कल्याणकारी उपायों की शुरुआत करने के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करना सरकार के लिए ‘शीर्ष प्राथमिकता' है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल ने 'ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स' (ओएनडीसी) और नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘किसान, किसान कल्याण और उनकी आय को दोगुनी करना इस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है।'' 

सरकार ने वर्ष 2017 में ही यह आश्वासन दिया था कि वह वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में मदद करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक इस वादे को पूरा करने की रूपरेखा के साथ एक रिपोर्ट पेश की थी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर साल किसानों की आय में 10.41 प्रतिशत की वृद्धि करने की आवश्यकता होती है। 

उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की मदद से सरकार द्वारा चलाई जा रही ओएनडीसी पहल से पड़ोस के किराना या शॉपिंग स्टोर को मदद मिलेगी जो अमेज़ॅन जैसी बड़ी तकनीकी फर्मों से खतरा महसूस करते हैं। गोयल ने कहा, ‘‘पड़ोस की किराना दुकानें आधुनिक, हाई प्रोफाइल दुकानों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी और न केवल जीवित रह सकेंगी, बल्कि आगे चलकर अपनी आय भी बढ़ा सकेंगी।''

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!