सोनालिका ट्रैक्टर्स ने बिक्री के तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेल्स 46 फीसद बढ़कर 17,704 इकाई पर

Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Oct, 2020 06:26 PM

during the corona era sonalika tractors broke all sales records

नालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 17,704 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 51.4 प्रतिशत बढ़कर 16,000 इकाई रही।

मुंबई: सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 17,704 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 51.4 प्रतिशत बढ़कर 16,000 इकाई रही। पिछले साल समान महीने में उसने 10,571 ट्रैक्टर बेचे थे। इसी तरह समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 9.8 प्रतिशत बढ़कर 1,704 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1,552 इकाई रहा था।

होशियारपुर की कंपनी ने सितंबर में इंप्लिमेंट्स (कृषि उपकरण) की भी 6,400 इकाइयां बेचीं, जो एक साल पहले के समान महीने की तुलना में 135 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान उसने 63,561 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो उसकी सबसे अच्छा छमाही बिक्री का आंकड़ा है।

इसी तरह पहली छमाही में कंपनी की इप्लिमेंट्स की बिक्री 26,350 इकाई रही है। इस तरह उसने छह माह में ही इंप्लिमेंट्स की बिक्री में 2019-20 का आंकड़ा पार कर लिया है। सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा, ‘हमने सितंबर में 17,704 ट्रैक्टर बेचे हैं। यह हमारा एक माह में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।’

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!