आख‍िरी तिमाही में विकास दर बढ़कर 7.7 फीसदी हुई

Edited By Anil dev,Updated: 31 May, 2018 06:54 PM

economic growth economists growth rate indian gdp

भारत की आर्थिक वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में 7.7 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6.1 प्रतिशत थी। वर्ष 2017- 18 में आर्थिक वृद्धि दर धीमी पड़कर 6.7 प्रतिशत रही। इससे पिछले वर्ष यह 7.1 प्रतिशत थी। 55 अर्थशास्त्रियों के अनुमान के आधार पर...

बिजनेस डेस्कः नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किए जाने से आई आर्थिक सुस्ती अब समाप्त होती दिख रही है क्योंकि इस वर्ष मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में कृषि, विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र में आई तेजी के बल पर देश की आर्थिक विकास दर 7.7 प्रतिशत पर पहुंच गई। अंतिम तिमाही में मिले समर्थन से वर्ष 2017-18 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत पर रही।
PunjabKesari
लगातार अंतिम तिमाही तक बढोतरी का रुख जारी
आर्थिक विकास के मामले में भारत ने इस तरह से चौथी तिमाही में चीन को पछाड़कर दुनिया में सबसे तेजी से बढऩे वाले अर्थव्यवस्था के तगमे को लगातार दूसरी तिमाही में बरकरार रखा है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा गुरुवार को जारी जीडीपी के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के बाद से लगातार अंतिम तिमाही तक बढोतरी का रुख बना रहा है। पहली तिमाही में जहां विकास दर 5.6 प्रतिशत पर लुढ़क गई थी वहीं दूसरी तिमाही में यह सुधरकर 6.3 प्रतिशत और तीसरी तिमाही में 7.0 प्रतिशत रही थी।


विश्लेषकों ने जताया था GDP 3.0 प्रतिशत से कम रहने का अनुमान
अब मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में यह विश्लेषकों के सभी अनुमानों को पार करते हुए 7.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस तिमाही में कृषि क्षेत्र की विकास दर 4.5 प्रतिशत रही जबकि विश्लेषकों ने इसके 3.0 प्रतिशत से कम रहने का अनुमान जताया था। इस दौरान विनिर्माण क्षेत्र 9.1 प्रतिशत और निर्माण क्षेत्र 11.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। पूंजीगत वस्तु क्षेत्र की वृद्धि दर भी इस तिमाही में नौ फीसदी रही है। सीएसओ के अनुसार वर्ष 2017-18 में जीडीपी वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही है। इस अवधि में कृषि क्षेत्र की सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) वृद्धि दर 3.4 प्रतिशत, उद्योग 5.5 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र 7.9 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!