ईरान से तय सीमा से अधिक तेल आयात पर लगेगा प्रतिबंध: अमेरिका

Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 May, 2019 05:02 PM

efforts to import iranian oil beyond accepted levels will be sanctioned us

अमेरिका ने आगाह किया है कि ईरान से तय सीमा से अधिक खरीदे गए कच्चे तेल को प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। यह बयान उन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है कि भारत और चीन ईरान से तेल की खरीद के विकल्प तलाश रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत...

वाशिंगटनः अमेरिका ने आगाह किया है कि ईरान से तय सीमा से अधिक खरीदे गए कच्चे तेल को प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। यह बयान उन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है कि भारत और चीन ईरान से तेल की खरीद के विकल्प तलाश रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत जैसे देशों को ईरान से तेल की खरीद से छूट देने से मना कर दिया था। ईरान के तेल निर्यात को शून्य पर लाने की कोशिश के तहत उसने यह कदम उठाया है।

इससे पहले भारत सरकार के एक अधिकारी के हवाले से यह खबर आ रही थी कि अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद नई दिल्ली, ईरान से तेल के आयात के रास्ते तलाश रहा है। इसके बाद अमेरिका ने अपनी स्थिति को फिर से दोहराया है। पिछले सप्ताह अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था कि अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली छूट समाप्त होने के बाद दो मई से भारत ने ईरान से तेल का आयात रोक दिया था। 

ईरान के लिए भारत के विशेष प्रतिनिधि और विदेश मंत्री के वरिष्ठ नीतिगत सलाहकार ब्रायन हूक ने बृहस्पतिवार को कहा, ''अब तेल खरीद के लिए और छूट नहीं दी जाएगी। जिन देशों को इससे छूट दी गई थी, उनके लिए एक सीमा तय की गई थी। यह प्रतिबंधित सीमा नवंबर, 2018 से मई, 2019 तक के लिए थी।'' उन्होंने बताया कि नवंबर से मई के दौरान ईरान से तय सीमा से अधिक तेल आयात के किसी भी तरह के प्रयासों को प्रतिबंध के दायरे में लाया जाएगा। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!