Bitcoin को वैध मुद्रा बनाने वाला पहला देश बना अल साल्वाडोर, जानें सबकुछ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jun, 2021 06:39 PM

el salvador becomes first country to legalize bitcoin

क्रिप्‍टारेकरेंसी बिटकॉइन को लेकर दुनियाभर में चर्चा रहती है। बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टारेकरेंसी है। सेंट्रल अमेरिकी देश अल साल्वाडोर (El Salvador) ने इसे (Bitcoin) वैध मुद्रा घोषित कर दिया है। यह सेंट्रल अमेरिकन कंट्री...

बिजनेस डेस्कः क्रिप्‍टारेकरेंसी बिटकॉइन को लेकर दुनियाभर में चर्चा रहती है। बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टारेकरेंसी है। सेंट्रल अमेरिकी देश अल साल्वाडोर (El Salvador) ने इसे (Bitcoin) वैध मुद्रा घोषित कर दिया है। यह सेंट्रल अमेरिकन कंट्री बिटकॉइन को वैध करेंसी घोषित करने वाली दुनिया की पहली कंट्री बन गई है। अल साल्वाडोर सरकार ने 9 जून को बिटकॉइन को देश की वैध मुद्रा बनाने के बिल को मंजूरी दे दी है।

बता दें कि अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति Nayib Bukele ने 5 जून को कहा था कि वह बिटकॉइन को देश की वैध मुद्रा बनाने के लिए जल्द ही देश के कांग्रेस में एक बिल पेश करेंगे। उन्होंने मीयामी में हुई 2021 बिटकॉइन क्रॉन्फ्रेंस में कहा था कि सरकार के इस कदम से देश में रोजगार पैदा होगा और फॉर्मल इकोनॉमी के बाहर के बहुत सारे लोग इकोनॉमी की मुख्य धारा के साथ जुड़ेगे। अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति  ने आगे कहा कि अमेरिका में अमेरिकी डॉलर भी पहले की तरह वैध मुद्रा बना रहेगा और बिटकॉइन का उपयोग वैकल्पि रहेगा।

अल साल्वाडोर के बारे में जानिए
अल साल्वाडोर मध्य अमेरिका में स्थित सबसे छोटा और सबसे सघन आबादी वाला देश है। ग्वाटेमाला और हॉण्डुरास के बीच इसकी सीमाएं प्रशांत महासागर से मिलती है। राजधानी सान साल्वाडोर देश का सबसे महत्वपूर्ण महानगर है। अल साल्वाडोर ने अपनी मुद्रा कोलोन को खत्म कर वर्ष 2001 में अमेरिकी डॉलर को अपना लिया है। देश की एक चौथाई आबादी 2 अमेरिकी डॉलर एक दिन से भी कम पर गुजर-बसर करती है।

अल सल्‍वाडोर पर क्‍या होगा असर
यहां के लोगों में डिजिटल पेमेंट का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है। मार्च में लॉन्‍च होने के बाद से ही स्‍ट्राइक ऐप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव रहता है। इसीलिए इस पर ज्यादा भरोसा करना ठीक नहीं है। ऐसे में कीमतों में बदलाव आम लोगों के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था पर भी असर डालेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!