इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 20% घटी: एसएमईवी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Apr, 2021 02:56 PM

electric vehicle sales down 20 percent smev

इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं के संगठन ‘सोसायटी आफ मैन्युफैक्चरर्स आफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी)’ ने बृहस्पतिवार को कहा की वित्त वर्ष 2020-21 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 2,36,802 रही। इससे पिछले

बिजनेस डेस्कः इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं के संगठन ‘सोसायटी आफ मैन्युफैक्चरर्स आफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी)’ ने बृहस्पतिवार को कहा की वित्त वर्ष 2020-21 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 2,36,802 रही। इससे पिछले साल 2019-20 में दोपहिया, तिपहिया और चार पहिए वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री कुल मिलाकर 2,95,683 इकाई रही। 

एसएमईवी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री इससे पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिशत गिरकर 1,43,837 इकाई रही। इसमें 40,836 ई2वाहन तेज गति वाले शामिल हैं जबकि 1,03,000 वाहन हल्की गति वाले शामिल हैं। 

वहीं तिपहिया वाहनों की यदि बात की जाए तो समाप्त वित्त वर्ष में 88,378 तिपहिया वाहन बेचे गए जबकि एक साल पहले 1,40,683 तिपहिया वाहन बेचे गए थे। इन आंकड़ों में उन तिपहिया वाहनों को शामिल नहीं किया गया है जो कि परिवहन प्राधिकरण के पास पंजीकृत नहीं हैं। वहीं चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की यदि बात की जाए तो 2020-21 में 4,588 वाहनों की बिक्री वही जो कि इससे पिछले साल 3,000 वाहनों की ही रही थी। इस प्रकार इस वर्ग में वाहन बिक्री में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 

एसएमईवी के महानिदेशक सोहिन्दर गिल ने कहा, "वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले अच्छी बिक्री होने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन विभिन्न कारणों से बिक्री कम रही। इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की श्रेणी में बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम रही।" उन्होंने कहा कि फेम-दो योजना के तहत लक्ष्य हासिल करने के लिए अभी काफी कुछ किए जाने की आवश्यकता है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार की तरफ से नीति में बदलाव के रूप में समय पर हस्तक्षेप किए जाने की जरूरत है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!