रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का निर्यात, मोबाइल फोन्स की हिस्सेदारी सबसे अधिक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Mar, 2021 10:35 AM

electronic goods exports to record 8 806 crore rupees in december icea

इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात दिसंबर 2020 में अब तक के सर्वोच्च स्तर 8,806 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसमें मोबाइल हैंडसेट का योगदान 35 प्रतिशत है। उद्योग संगठन इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसएिशन (आईसीईए) ने मंगलवार को यह कहा।

बिजनेस डेस्कः इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात दिसंबर 2020 में अब तक के सर्वोच्च स्तर 8,806 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसमें मोबाइल हैंडसेट का योगदान 35 प्रतिशत है। उद्योग संगठन इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसएिशन (आईसीईए) ने मंगलवार को यह कहा। 

आईसीईए के अनुसार मोबाइल निर्यात कोविड पूर्व स्तर की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। संगठन के चेयरमैन पंकज महेन्द्रू ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं के निर्यात में मोबाइल फोन का सर्वाधिक 35 प्रतिशत योगदान है। कुल 3,061 करोड़ रुपए का मोबाइल हैंडसेट निर्यात किया गया। यह दिसंबर 2019 के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के बावजूद चालू वित्त वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं का निर्यात 50,000 करोड़ रुपए को पार कर गया है। मोबाइल हैंडसेट उद्योग ने महामारी के दौरान घरेलू मांग को पूरा करने के साथ दिसंबर 2020 तक 14,000 करोड़ रुपए से अधिक का निर्यात किया।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!