ट्रांसपोर्टर हड़ताल समाप्त होने पर वाहन उद्योग को मिली राहत: सियाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jul, 2018 06:57 PM

end of truckers  strike a respite to our members siam

वाहन कंपनियों के संगठन सिआम ने ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म करने का स्वागत करते हुए आज कहा कि इससे संगठन के उन सभी सदस्यों को राहत मिली है जो पिछले कुछ दिनों से दिक्कतों का सामना कर रहे थे।

नई दिल्लीः वाहन कंपनियों के संगठन सिआम ने ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म करने का स्वागत करते हुए आज कहा कि इससे संगठन के उन सभी सदस्यों को राहत मिली है जो पिछले कुछ दिनों से दिक्कतों का सामना कर रहे थे। सियाम के सदस्यों में सभी वाहन विनिर्माता कंपनियां शामिल हैं।

सिआम ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) की हड़ताल वापस लेने के निर्णय की सराहना की। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कल एआईएमटीसी से हड़ताल वापस लेने की अपील की थी। सिआम ने कहा, ‘‘तत्काल कदम उठाने से हमारे उन सदस्यों को राहत मिली है जो पिछले कुछ दिनों से दिक्कतों का सामना कर रहे थे। इस त्वरित कदम ने स्थितियों को और बिगडऩे से रोका है। हम सभी संबंधित पक्षों का उनके प्रयासों के लिए आभारी हैं।’’

उसने कहा, सिआम उन सभी संबंधित पक्षों तथा सरकार को धन्यवाद कहता है जो मसले को हल करने के लिए एक साथ आए। गडकरी ने ट्रक चालकों की मांग पर अमल करने के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित करने का वादा किया है। समिति तीन महीने के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!