करेंसी नोट्स के जरिए भी फैल सकता है कोरोनावायरस, CAIT ने सरकार से की अपील

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Mar, 2020 02:50 PM

examine spread of virus via currency notes cait to fm

कोरोना वायरस को लेकर चिंताए लगातार बढ़ती जा रही है। अब कोरोना वायरस को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह करेंसी नोट्स के जरिए भी फैल सकता है। कॉनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने सरकार को चिट्ठी लिखी है और अपील की है कि सरकार डिजिटल लेनदेन को

नई दिल्लीः कोरोना वायरस को लेकर चिंताए लगातार बढ़ती जा रही है। अब कोरोना वायरस को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह करेंसी नोट्स के जरिए भी फैल सकता है। कॉनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने सरकार को चिट्ठी लिखी है और अपील की है कि सरकार डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने पर जोर दे। ऐसी करेंसी नोट्स चलाने पर विचार करे जिनसे संक्रमण का खतरा कम हो। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी करेंसी नोट्स के बजाय कॉन्टेक्टलेस ट्रांजैक्शन की सलाह दी है।

PunjabKesari

ईरान से कैश लेनदेन करने से बचने की सलाह
CAIT ने सरकार से डिजिटल पेमेंट बढ़ाने की अपील करते हुए प्लास्टिक के नोट्स चलाने पर विचार करने को कहा है। पेपर नोट्स पर बैक्टीरिया, फंगस की आशंका है जिससे WHO ने करेंसी ट्रांजैक्शन से बचने को कहा है। ईरान ने भी कैश में लेनदेन से बचने की सलाह दी है।

PunjabKesari

करेंसी नोट के जरिए तेजी से बढ़ता है संक्रमण
CAIT ने वित्त मंत्रालय को लिए गए इस लेटर में कई स्टडीज और मीडिया रिपोर्ट्स की मदद से अपनी सुझाव को सपोर्ट किया है। इन स्टडीज में कहा गया है कि करेंसी नोट्स पर माइक्रो-ऑर्गेनिज्म होते हैं, जिनसे सबसे तेजी से संक्रमण फैलता है। एक्सपर्ट्स ने कई बार इस बात की चेतावनी दी है कि कई तरह के संक्रमण करेंसी नोट्स के जरिए ही फैलते हैं। इनमें यूरिनरी, सांस लेने, स्किन इन्फेक्शन जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

PunjabKesari

किसी भी वायरस के फैलने की बढ़ती आशंका 
CAIT के सेक्रेटरी जनरल प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि ट्रेडिंग कम्युनिटी में ही सबसे करेंसी का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा, 'यह आम बात है कि करेंसी एक हाथ से दूसरे हाथ में बार-बार ट्रांसफर होती रहती है। इसके दूषित होने की संभावना सबसे अधिक होती है। ध्यान देने वाली बात है कि भारत में नोट गिनते वक्त अधिकतर लोग अपनी उंगली को बार-बार मुंह में रखते हैं ताकि नोट गिनने में आसानी हो सके। इससे किसी भी वायरस के फैलने की आशंका बढ़ जाती है।'

CAIT ने सुझाव दिया कि यूनाइटेड किंग्डम, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों ने पॉलिमर नोटों को का इस्तेमाल शुरू कर दिया है ताकि संक्रमण की आशंक कम हो सके। ऐसे में भारत में भी पॉलिमर नोटों की संभावना को तलाशना चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!