मोदी सरकार 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने जा रही है। ऐसी उम्मीद है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले टैक्सपेयर्स को कुछ राहत दे सकती है। हालांकि इस साल देश में होने जा रहे आम चुनावों से पहले अंतरिम बजट है
बिजनेस डेस्कः मोदी सरकार 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने जा रही है। ऐसी उम्मीद है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले टैक्सपेयर्स को कुछ राहत दे सकती है। हालांकि इस साल देश में होने जा रहे आम चुनावों से पहले अंतरिम बजट है लेकिन सरकार ने संकेत दिया है कि यह सिर्फ वोट-ऑन-एकाउंट्स नहीं होगा। बजट 2019 में ब्यूटी इंडस्ट्री के कारोबारियों को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि पिछले बजट में ब्यूटी इंडस्ट्री में कुछ खास छूट नहीं दी गई थी।
ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि सर्विस टैक्स और प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम होना चाहिए। उन्होंने लोन पर लगने वाले टैक्स और सर्विस टैक्स में कमी की मांग की, ताकि कस्टमर का बिल बड़ा न बने। इसके साथ ही उन्होंने ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने वाले लोगों के लिए लोन सुविधा को आसान और सस्ता बनाने की मांग की है।
आजकल ब्यूटी से जुड़ी चीज़ें लग्जरी की जगह ज़रूरत बन गई हैं और महिलाओं का एक बड़ा वर्ग इस इंडस्ट्री से जुड़ा है। ऐसे में बजट-2019 से काफी उम्मीदें हैं।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!रिजर्व बैंक फरवरी में डालेगा 37,500 करोड़ रुपए की नकदी
NEXT STORY