निर्यात में छह महीने से जारी गिरावट पर लगा विराम, सितंबर में 5.27 प्रतिशत बढ़ा

Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Oct, 2020 11:05 AM

exports fall for six months breaks 5 27 in september

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि लगातार छह महीने की गिरावट के बाद देश का निर्यात सितंबर महीने में सालाना आधार पर 5.27 प्रतिशत बढ़कर 27.4 अरब डॉलर रहा।

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि लगातार छह महीने की गिरावट के बाद देश का निर्यात सितंबर महीने में सालाना आधार पर 5.27 प्रतिशत बढ़कर 27.4 अरब डॉलर रहा। उन्होंने कहा कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था में तीव्र गति से पुनरूद्धार का संकेत है क्योंकि निर्यात का यह स्तर कोविड-19 पूर्व के स्तर से ऊपर निकल गया है।

मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड: भारत का निर्यात सितंबर 2020 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 5.27 प्रतिशत बढ़ा है।’ सितंबर 2019 में 26.02 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था। कोविड-19 महामारी और इसके कारण वैश्विक स्तर पर मांग में कमी से इस साल मार्च से ही निर्यात में गिरावट जारी थी। पेट्रोलियम, चर्म उत्पाद, इंजीनियरंग सामान और रत्न एवं आभूषण जैसे प्रमुख क्षेत्रों के निर्यात में गिरावट थी।

निर्यात पुनरूद्धार के रास्ते पर
सितंबर महीने के आंकड़े पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) के चेयरमैन मोहित सिंगला ने कहा कि निर्यात पुनरूद्धार के रास्ते पर है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार अब खुल रहा है और खरीदारों ने आर्डर देने शुरू कर दिये हैं। उन्होंने कहा, ‘खाद्य एवं कृषि क्षेत्र का निर्यात पहले की तरह जारी रहेगा क्योंकि इनका प्रदर्शन खराब दौर में भी बेहतर रहा।’

चीन विरोधी धारणा से काफी आर्डर मिले
निर्यातकों का शीर्ष संगठन फियो के अध्यक्ष शरद कुमारा सर्राफ ने कहा, ‘यह उम्मीद के अनुरूप है। इसका कारण चीन विरोधी धारणा से काफी आर्डर मिले हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर भारत वस्तु निर्यात योजना (एमईआईएस), जोखिम निर्यात और आरओडीटीईपी (निर्यात उत्पादों पर शुल्कों तथा करों में छूट) से जुड़े मसलों का समाधान हो जाता है, निर्यातक और अच्छा कर सकते हैं।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!