फेसबुक ने बैंकों से मांगी ग्राहकों की डिटेल्स, बैंकों ने किया इंकार

Edited By Supreet Kaur,Updated: 08 Aug, 2018 10:48 AM

facebook asks banks to send details of customers banks refuse

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक की नजर अब आपके बैंक खातों पर है। फेसबुक ने कई बड़े बैंकों से ग्राहकों की डिटेल्स मांगी है, जिसमें ग्राहकों का कार्ड भुगतान, शॉपिंग की आदतें और खातों के बैलेंस की जानकारी शामिल है। हालांकि अभी इसकी शुरुआत फेसबुक ने अमेरिका...

बिजनेस डेस्कः सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक की नजर अब आपके बैंक खातों पर है। फेसबुक ने कई बड़े बैंकों से ग्राहकों की डिटेल्स मांगी है, जिसमें ग्राहकों का कार्ड भुगतान, शॉपिंग की आदतें और खातों के बैलेंस की जानकारी शामिल है। हालांकि अभी इसकी शुरुआत फेसबुक ने अमेरिका के बैंकों से की है, लेकिन कुछ समय बाद यह भारत में भी इस तरह की जानकारी को मांग सकता है।

PunjabKesari

इन बैंकों से मांगी जानकारी
जिन बैंकों से फेसबुक ने ग्राहकों के बारे में जानकारी मांगी है, उनमें सिटीबैंक, वेल्स फार्गो, जेपी मॉर्गन, चेस आदि शामिल हैं। इन बैंकों के विश्व के कई देशों में शाखाएं हैं। हालांकि बैंकों ने जानकारी देने से साफ मना कर दिया है। बैंकों को अंदेशा है कि इससे ग्राहकों की जानकारी खतरे में पड़ सकती है। फेसबुक ने बैंकों से बैंक ग्राहकों के कार्ड से होने वाले ट्रांजेक्शन, खातों में कितना बैलेंस है और ग्राहकों ने अपने बैंक खाते से कहां-कहां खरीदारी की है की जानकारी मांगी है।

PunjabKesari

मैसेंजर सेवा से पैसे कमाना चाहती है फेसबुक
फेसबुक अपनी मैसेंजर सेवा से पैसे कमाना चाहता है, जिसके लिए उसने बैंकों से संपर्क किया है। हालांकि फेसबुक में डाटा चोरी विवाद के बाद से बैंक इस तरह की सेवाएं लेने से हिचकिचा रहे हैं। कैंब्रिज एनालिटिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति के 2016 में हुए चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में 8.7 करोड़ लोगों का डाटा चोरी करने का आरोप भी लगा था।

PunjabKesari

कंपनी ने दी सफाई
फेसबुक की एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर बैंक फेसबुक के साथ समझौता करते हैं तो उसे उन बैंकों के ग्राहकों का कुछ वित्तीय विवरण मिल सकता है। फेसबुक इस डाटा का इस्तेमाल प्रचार या किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं करेगी। फेसबुक ने एक बयान में कहा कि इन सूचनाओं का इस्तेमाल ग्राहक सेवा के अलावा किसी और उद्देश्य से नहीं किया जाएगा। ग्राहकों के डाटा की संवेदनशीलता को अहम बताते हुए कंपनी ने कहा कि बैंकों के साथ इस तरह के समझौतों में ग्राहकों की सूचनाएं सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण काम है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!