फेडरल बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 29% बढ़कर 522 करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jan, 2022 04:44 PM

federal bank s third quarter net profit up 29 to rs 522 crore

निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक दिसंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़कर 522 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक ने 404.10 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। फेडरल बैंक ने एक

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक दिसंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़कर 522 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक ने 404.10 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। फेडरल बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय लगभग अपरिवर्तित यानी 3,926.75 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले 3,934.90 करोड़ रुपए थी।

तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर 3.06 प्रतिशत हो गई, जबकि 2020-21 की तीसरी तिमाही के अंत में यह 2.71 प्रतिशत थीं। बैंक का शुद्ध एनपीए भी अक्टूबर-दिसंबर, 2021 में बढ़कर कुल अग्रिम का 1.05 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले यह 0.60 प्रतिशत था।

डूबा कर्ज बढ़ने के बावजूद कर और आकस्मिक खर्चों के लिए प्रावधान राशि घटकर 213.98 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 414.16 करोड़ रुपए थी। दिसंबर, 2021 के अंत में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.27 प्रतिशत रहा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!