अगले वित्त वर्ष में बेहतर होगी वित्तीय स्थितिः जेटली

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Feb, 2018 02:58 PM

financial status to be better in next financial year jaitley

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चालू वित्त वर्ष के लिए वित्तीय घाटे का शुरुआती लक्ष्य पूरा नहीं कर पाने के संदर्भ में आज कहा कि अगले वित्त वर्ष में वित्तीय स्थिति के मोर्चे पर स्थिति ज्यादा बेहतर होगी और वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल हो जाएगा।

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चालू वित्त वर्ष के लिए वित्तीय घाटे का शुरुआती लक्ष्य पूरा नहीं कर पाने के संदर्भ में आज कहा कि अगले वित्त वर्ष में वित्तीय स्थिति के मोर्चे पर स्थिति ज्यादा बेहतर होगी और वित्तीय घाटे का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। जेटली ने बजट के बाद रिजर्व बैंक के निदेशकों के केंद्रीय बोर्ड के साथ यहां हुई बैठक के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा जहां तक वित्तीय स्थिति का सवाल है, मुझे लगता है कि अगले साल (वित्त वर्ष में) ज्यादा सहजता रहेगी और राजस्व संग्रह बेहतर होगा। इसलिए मुझे अभी नहीं लगता कि अगले साल कोई दबाव की स्थिति बनेगी।

उनसे पूछा गया था कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और चालू वित्त वर्ष में राजस्व घाटे के लक्ष्य को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत करने के मद्देनजर क्या अगले साल इस मार्चे पर सरकार पर दबाव रहेगा। जेटली ने कहा मुझे विश्वास है कि हम लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेंगे। कच्चे तेल की कीमत का और बढ़ना एक काल्पनिक स्थिति है। पिछले तीन दिन में जो हुआ है उससे लगता नहीं कि कल कच्चे तेल की कीमत किस तरफ जाएगी इसके बारे में कुछ भी निश्चयपूर्वक कहा जा सकता है। उन्होंने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की पिछली द्विमासिक बैठक में नीतिगत दरें स्थिर रखने के फैसले के बारे में कहा कि यह एक संतुलित निर्णय था।

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने भी कहा कि कच्चे तेल की कीमतों को लेकर हमें इसकी कीमतों में वृद्धि और गिरावट दोनों के लिए तैयार रहना होगा। भविष्य में नीतिगत दरों में वृद्धि की संभावना के बारे में पटेल ने कहा कि आरबीआई के नीतिगत फैसले तात्कालिक परिस्थितियों की बजाय भविष्य की संभावित परिस्थितियों के आधार पर तय होते हैं और इसलिए वर्तमान में महंगाई बढ़ने से उनके प्रभावित होने का प्रश्न नहीं उठता। उन्होंने कहा कि 2017-18 में विकास दर में सुधार की उम्मीद है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!