अब उड़ान के दौरान फ्री WiFi का ले आनंद, इंटरनेट देने वाली भारत की पहली कंपनी बनी Vistara

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Sep, 2020 02:19 PM

first for indian carriers onboard wifi on vistara dreamliners

विस्तारा ने बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों पर आज से वाईफाई सेवा शुरू कर दी है। इनका उपयोग वर्तमान में दिल्ली-लंदन की उड़ानों के लिए किया जा रहा है। इस संदर्भ में निजी एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, ''शुरुआती पेशकश के रूप

बिजनेस डेस्कः विस्तारा ने बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों पर आज से वाईफाई सेवा शुरू कर दी है। इनका उपयोग वर्तमान में दिल्ली-लंदन की उड़ानों के लिए किया जा रहा है। इस संदर्भ में निजी एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, 'शुरुआती पेशकश के रूप में, सेवा सीमित अवधि के लिए सभी विस्तारा ग्राहकों के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी।' 

यह भी पढ़ें- कंपनियों में लगी नए प्रोडक्ट उतारने की होड़, ITC ने 5 महीनों में लॉन्च किए 40 नए प्रोडक्ट 

विस्तारा ऐसी पहली भारतीय एयरलाइन है जिसने विमानों में वाईफाई सेवाओं की पेशकश की है। एयरलाइन के बेड़े में दो ड्रीमलाइनर विमान हैं और उन दोनों का उपयोग वर्तमान में दिल्ली-लंदन की उड़ानों को संचालित करने के लिए किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें- BSNL के मोबाइल नेटवर्क में 53% इक्विपमेंट चीनी कंपनियों की, राज्यसभा में सरकार ने दी जानकारी

सीमित अवधि के लिए मुफ्त सेवा
कंपनी ने कहा कि, 'सीमित अवधि के लिए मुफ्त सेवा की पेशकश के दौरान विस्तारा सेवा को और बेहतर बनाने के लिए ग्राहकों के अनुभवों के आधार पर प्रणाली की कार्यक्षमता और प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी जुटाएगा।' 

यह भी पढ़ें- 1600 से ज्यादा भारतीय कंपनियों में लगे है चीन के 7500 करोड़, सरकार ने संसद में दी पूरी जानकारी

टैरिफ योजनाओं की घोषणा करेगी विस्तारा
एयरलाइन ने कहा कि वह नियत समय में वाईफाई सेवाओं के लिए टैरिफ योजनाओं की घोषणा करेगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!