पहले बनाया करोड़पति, अब निवेशकों को दिया झटका, इतना नीचे गिरा यह शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Nov, 2024 03:40 PM

first made them millionaires now gave a shock to investors

शेयर बाजार में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ पिछले महीने हुआ जब Elcid Investments का शेयर अचानक चर्चा में आ गया।  इस शेयर ने निवेशकों को रातों रात करोड़पति बना दिया था। अक्टूबर के अंत में यह शेयर एक दिन में 3.53 रुपए से उछलकर...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ पिछले महीने हुआ जब Elcid Investments का शेयर अचानक चर्चा में आ गया।  इस शेयर ने निवेशकों को रातों रात करोड़पति बना दिया था। अक्टूबर के अंत में यह शेयर एक दिन में 3.53 रुपए से उछलकर 2,36,250 रुपए तक पहुंच गया। इसने MRF को पीछे छोड़ते हुए देश का सबसे महंगा शेयर बनने का रिकॉर्ड बनाया।

कैसे हुई थी इतनी बड़ी उछाल?

यह अप्रत्याशित उछाल भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के निर्देश पर आयोजित स्पेशल कॉल ऑक्शन के कारण हुआ। SEBI ने उन होल्डिंग कंपनियों के लिए विशेष नीलामी आयोजित की थी, जिनके शेयर बुक वैल्यू की तुलना में बेहद कम कीमत पर ट्रेड हो रहे थे। इस नीलामी के कारण Elcid Investments के शेयर में 67 लाख प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।

तेजी से बढ़ा, फिर शुरू हुई गिरावट

8 नवंबर तक इस शेयर की कीमत 3,32,400 रुपए तक पहुंच गई लेकिन इसके बाद से गिरावट का दौर शुरू हो गया। वर्तमान में (27 नवंबर तक), यह 2,14,433 रुपए पर ट्रेड कर रहा है यानी 8 नवंबर से अब तक इसमें लगभग 35% गिरावट आ चुकी है। इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रति शेयर एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा है।

3 रुपए से करोड़ों की कहानी

Elcid Investments का शेयर 2011 से सिर्फ 3 रुपए पर स्थिर था, जबकि इसकी बुक वैल्यू 5,85,225 रुपए थी। इस भारी अंतर के कारण निवेशक इसे बेचना नहीं चाहते थे। यही वजह थी कि 2011 से इसमें कोई ट्रेडिंग नहीं हुई।

क्या है Elcid Investments?

Elcid Investments एक होल्डिंग कंपनी है, जिसका मुख्य काम अन्य कंपनियों में निवेश करना है। इसकी बुक वैल्यू और बाजार मूल्य के बीच बड़ा अंतर लंबे समय से निवेशकों के लिए चर्चा का विषय रहा है।
  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!