सेलर फी स्ट्रक्चर में बदलाव करेगी Flipkart, ग्राहकों को होगा फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Apr, 2018 02:56 PM

flipkart seller fee amazon t shirt phone cover products

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द ही अपने सेलर फी स्ट्रक्चर में बदलाव करने जा रही है। इससे किताबों और कपड़ों में खासतौर पर 500 रुपए से कम के ऑर्डर्स सस्ते हो सकते हैं। वहीं, अमेजॉन भी इस हफ्ते से नए सेलर फी स्ट्रक्चर को लागू करने जा रही है।

बेंगलुरुः ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द ही अपने सेलर फी स्ट्रक्चर में बदलाव करने जा रही है। इससे किताबों और कपड़ों में खासतौर पर 500 रुपए से कम के ऑर्डर्स सस्ते हो सकते हैं। वहीं, अमेजॉन भी इस हफ्ते से नए सेलर फी स्ट्रक्चर को लागू करने जा रही है। फ्लिपकार्ट ने पिछले साल नवंबर के बाद इस साल मार्च में सेलर फी में बदलाव किया था। 

फिलहाल कंपनी ने नए सेलर फी स्ट्रक्चर को अंतिम रूप नहीं दिया है लेकिन इसके जरिए कंपनी 500 रुपए से कम कीमत के प्रॉडक्ट्स की बिक्री बढ़ाना चाहती है। हाल ही में कंपनी ने 300 रुपए से कम कीमत वाले प्रॉड्क्टस पर कई कैटिगरी में सेलर कमीशन घटाया था। कंपनी इन कदमों के जरिए सेलर्स पर सामान के दाम घटाने का दबाव बना रही है। 

शिपिंग फी में भी होगा बदलाव 
नए फी स्ट्रक्चर के तहत 500 रुपए से कम कीमत के प्रॉडक्ट्स पर फिक्स्ड फी कम की जा सकती है। हालांकि, इस बारे में फ्लिपकार्ट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जानकारों के मुताबिक, कंपनी 300 रुपए से कम कीमत वाले टी-शर्ट, फोन कवर और किताबों पर सेलर्स की फीस कम कर सकती है। फी स्ट्रक्चर के साथ-साथ कंपनी शिपिंग फी में भी बदलाव करेगी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!