भारत-22 ईटीएफ का अनुवर्ती निर्गम फरवरी में, 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

Edited By Isha,Updated: 16 Dec, 2018 12:11 PM

follow up issue of indo 22 etf in february plans to raise rs 10 000 crores

सरकार फरवरी में भारत-22 ईटीएफ का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा कि भारत-22 ईटीएफ की तीसरी किस्त फरवरी में जारी करने की योजना है। निर्गम का आकार

नई दिल्लीः सरकार फरवरी में भारत-22 ईटीएफ का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा कि भारत-22 ईटीएफ की तीसरी किस्त फरवरी में जारी करने की योजना है। निर्गम का आकार 5,000 करोड़ रुपये हो सकता है इसमें इतनी ही राशि का अधिक अभिदान मिलने पर उसे रखने का विकल्प रखा गया है जिससे निर्गम का कुल आकार 10,000 करोड़ रुपए बैठता है।

सरकार ने अबतक भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के जरिए 22,900 करोड़ रुपये जुटाए हैं इसमें से 14,500 करोड़ रुपये नवंबर, 2017 में जबकि 8,400 करोड़ रुपए जून, 2018 में जुटाये गये। अधिकारी ने कहा कि तीसरी किस्त के बाद ईटीएफ को फिर से संतुलित करने की जरूरत है क्योंकि सरकार की कुछ केंद्रीय लोक उपक्रमों में हिस्सेदारी 53 प्रतिशत से नीचे आ सकती है।

भारत-22 ईटीएफ में ओएनजीसी, आईओसी, एसबीआई, बीपीसीएल, कोल इंडिया तथा नालको जैसे केंद्रीय लोक उपक्रम शामिल हैं। अन्य उपक्रमों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियर्स इंडिया, एनबीसीसी, एनटीपीसी, एनएचपीसी, एसजेवीएन, गेल, पीजीसीआईएल तथा एनएलसी इंडिया शामिल हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के केवल तीन बैंक एसबीआई, इंडियन बैंक तथा बैंक आफ बड़ौदा इसमें शामिल हैं। पिछले महीने सरकार ने एक अन्य एक्सचेंज ट्रेडेड फंड-सीपीएसई ईटीएफ- के जरिए 17,300 करोड़ रुपये जुटाये थे। इसमें 11 सार्वजनिक उपक्रमों के शेयर शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!