सरकार को बड़ी राहत, लगातार दूसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.1 अरब डॉलर बढ़ा

Edited By Yaspal,Updated: 19 Apr, 2019 09:48 PM

foreign currency reserves rise 1 1 billion dollars

देश का विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी होने के कारण उच्चतम स्तर पर चल रहा है। आंकडों के मुताबिक 12 अप्रैल को विदेशी मुद्रा भंडार 1.105 अरब डॉलर से बढ़कर 414.886 अरब डॉलर हो गया था। भारती....

मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी होने के कारण उच्चतम स्तर पर चल रहा है। आंकडों के मुताबिक 12 अप्रैल को विदेशी मुद्रा भंडार 1.105 अरब डॉलर से बढ़कर 414.886 अरब डॉलर हो गया था। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.876 अरब डॉलर बढ़कर 413.781 अरब डॉलर हो गया था। इस तेजी में रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार डॉलर-रुपया की अदला बदली कार्यक्रम में काफी मदद मिली है। 

रिजर्व बैंक का कहना है कि समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 64.64 करोड़ डॉलर बढ़कर 386.762 अरब डॉलर हो गईं है। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 7.74 करोड़ डॉलर बढ़कर 23.30 अरब डॉलर हो गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 37.81 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 3.36 अरब डॉलर है, और विशेष आहरण अधिकार 33 लाख डॉलर बढ़कर 1.46 अरब डॉलर रहा। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां, मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल करती हैं।  
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!