विदेशी मुद्रा का खजाना बढ़कर हुआ 582.406 अरब डॉलर, जानें कितना है Gold Reserve

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Apr, 2021 11:42 AM

foreign exchange treasury has risen to 582 406 billion

देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत 16 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 1.193 अरब डॉलर बढ़कर 582.406 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकडोंं में ये जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.344 अरब डॉलर बढ़कर 581.213 अरब पर...

बिजनेस डेस्कः देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत 16 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 1.193 अरब डॉलर बढ़कर 582.406 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकडोंं में ये जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.344 अरब डॉलर बढ़कर 581.213 अरब पर पहुंच गया। 

यह भी पढ़ें- SBI ने FY22 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया, लॉकडाउन से हो सकता है 1.5 लाख करोड़ का नुकसान 

देश का विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 29 जनवरी 2021 को 590.185 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया था। इसमें कहा गया है कि 16 अप्रैल 2021 को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में होने वाली वृद्धि मुख्य तौर पर विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से हुई है। यह विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा है। 

ह भी पढ़ें- कोविड के इलाज में कैशलेस दावों से इनकार नहीं कर सकती बीमा कंपनी, वित्त मंत्री ने दी चेतावनी

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां सप्ताह के दौरान 1.13 अरब डॉलर बढ़कर 540.585 अरब डॉलर पर पहुंच गई। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां डॉलर में व्यक्त की जाती हैं। इसमें डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन में होने वाली घट-बढ़ भी शामिल है। यह सकल विदेशी मुद्रा भंडार का हिस्सा है। 

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने खरीदा ब्रिटेन का आइकॉनिक स्टोक पार्क, 592 करोड़ की हुई डील

सोने का भंडार
सोने का आरक्षित भंडार इस दौरान 3.40 करोड़ डॉलर बढ़कर 35.354 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) 60 करोड़ डालर बढ़कर 1.498 अरब उॉलर पर पहुंच गया। वहीं, आईएमएफ के पास देश के आरक्षित भंडार की स्थिति 2.30 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.969 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!