सिस्को कंपनी के पूर्व डायरेक्टर पृथ्वीराज 66 करोड़ रुपए के फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Mar, 2019 12:44 PM

former director of cisco company prithviraj arrested for fraud of rs 66 crore

टेक्नोलॉजी कंपनी सिस्को सिस्टम्स के पूर्व डायरेक्टर पृथ्वीराज आर भीखा की अमेरिका में 1 मार्च को गिरफ्तारी हुई थी। मंगलवार (5 मार्च) को उन्हें 30 लाख डॉलर के बॉन्ड पर जमानत मिल गई।

सैन फ्रांसिस्कोः टेक्नोलॉजी कंपनी सिस्को सिस्टम्स के पूर्व डायरेक्टर पृथ्वीराज आर भीखा की अमेरिका में 1 मार्च को गिरफ्तारी हुई थी। मंगलवार (5 मार्च) को उन्हें 30 लाख डॉलर के बॉन्ड पर जमानत मिल गई। भारतीय मूल के भीखा पर शेल कंपनियों के जरिए 93 लाख डॉलर (66 करोड़ रुपए) की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

भीखा 2017 के मध्य तक सिस्को की ग्लोबल सप्लाई यूनिट के डायरेक्टर थे। अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के मुताबिक भीखा ने दूसरे देशों में फर्जी कंपनियां बनाकर सिस्को से धोखाधड़ी की थी।

आरोप है कि भीखा ने सिस्को की तरफ से थर्ड पार्टी वेंडर से बातचीत के लिए शेल कंपनियां बनाईं। उन्होंने इन कंपनियों को 66 करोड़ रुपए का भुगतान करवाया। इसमें से ज्यादातर रकम बाद में भीखा और उनकी पत्नी के खातों में ट्रांसफर कर दी गई। सिस्को के कर्मचारियों को जब बाहरी कंपनियों पर शक हो गया तो भीखा और उसके एक साथी कर्मचारी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए। इन लोगों ने सिस्को के साथ मीटिंग के लिए एक फर्जी सीईओ भी बना दिया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!