विदेशी निवेशकों ने अक्ट्रबर में पूंजी बाजार से 5 अरब डॉलर निकाले

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Oct, 2018 04:40 PM

fpis stay bearish on india pull out usd 5 bn in oct so far

विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर महीने में भारतीय पूंजी बाजार से 35,600 करोड़ रुपए (करीब 5 अरब डॉलर) की निकासी की है। रुपये में गिरावट, वैश्विक स्तर पर व्यापार मोर्चे पर बढ़ता तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी इसकी वजह रही।

नई दिल्लीः विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर महीने में भारतीय पूंजी बाजार से 35,600 करोड़ रुपए (करीब 5 अरब डॉलर) की निकासी की है। रुपये में गिरावट, वैश्विक स्तर पर व्यापार मोर्चे पर बढ़ता तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी इसकी वजह रही। यह आंकडा़ सितंबर महीने में प्रतिभूति बाजार से हुई कुल निकासी से भी अधिक है। सितंबर में विदेशी निवेशकों ने 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की थी। इससे पहले जुलाई-अगस्त में निवेशकों ने प्रतिभूति बाजार (शेयर और ऋण) में शुद्ध रूप से 7,400 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1-26 अक्टूबर के दौरान 24,186 करोड़ रुपए के शेयर बेचे और ऋण बाजार से 11,407 करोड़ रुपए की निकासी की। इस तरह एफपीआई ने कुल 35,593 करोड़ रुपए (4.8 अरब डॉलर) निकाले हैं। विदेशी निवेशक इस साल कुछ महीने (जनवरी, मार्च, जुलाई और अगस्त) को छोड़कर बाकी समय शुद्ध बिकवाल रहे। इन चार महीनों में विदेशी निवेशकों ने कुल 32,000 करोड़ रुपए का निवेश किया। 

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अक्टूबर में हुई निकासी से प्रतिभूति बाजार पर असर पड़ा है। विदेशी निवेशकों ने इस साल अभी तक प्रतिभूति बाजार से कुल 97,000 करोड़ रुपए की निकासी की है। इसमें शेयर की हिस्सेदारी 37,000 करोड़ से अधिक और ऋण बाजार की हिस्सेदारी 60,000 करोड़ के आस-पास है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल र्सिवसेज के एवीपी (डेरिवेटिव्स) राहुल मिश्रा के अनुसार, आईएलएंडएफएस के ऋण चूक के कारण खड़ा हुआ नकदी संकट, रुपए में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव जैसे वृहत आर्थिक मुद्दों के चलते विदेशी निवेशक निकासी कर रहे हैं।  
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!