जियो फाइबर का बंपर ऑफरः इन प्लान्स में मिलेगा मुफ्त TV, खर्च करने होंगे इतने रुपए

Edited By Supreet Kaur,Updated: 09 Sep, 2019 02:43 PM

free tv will be available in these plans of jio fiber

रिलायंस जियो ने फोन, इंटरनेट के साथ टीवी देखने की सुविधा देने वाली ब्रॉडबैंड सेवा ''जियोफाइबर'' लॉन्च कर दी है। कंपनी 699 रुपए के न्यूनतम मासिक प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड देगी। वहीं 1299 या इससे ज्यादा का वार्षिक प्लान लेने वालों को रिलायंस ....

बिजनेस डेस्कः रिलायंस जियो ने फोन, इंटरनेट के साथ टीवी देखने की सुविधा देने वाली ब्रॉडबैंड सेवा 'जियोफाइबर' लॉन्च कर दी है। कंपनी 699 रुपए के न्यूनतम मासिक प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड देगी। वहीं 1299 या इससे ज्यादा का वार्षिक प्लान लेने वालों को रिलायंस की ओर से वेलकम ऑफर के तहत एक टीवी मुफ्त मिलेगा। आपको बता दें कि जियो फाइबर के सभी प्लान्स प्रीपेड हैं और मुफ्त टीवी आपको वार्षिक प्लान लेने पर ही मिलेगा। इसके लिए आपको वार्षिक फीस भी एडवांस में ही देनी होगी। मासिक भुगतान करने पर आपको मुफ्त टीवी नहीं मिलेगा।
PunjabKesari
1299 रुपए वाला गोल्ड प्लान

  • प्लान के तहत कुल 33676 रुपए खर्च करने होंगे
  • दो साल की कुल फीस 31,176 रुपए का भुगतान एडवांस 
  • 1500 रुपए सिक्योरिटी फीस (रिफंडेबल)
  • 1000 रुपए का इंस्टॉलेशन चार्ज 
  • मिलेगा 24 इंच का एचडी टीवी
  • टीवी की कीमत 12,990 रुपए है और इसमें दो साल में 12 हजार जीबी डाटा 250 एमबीपीएस की स्पीड से मिलेगा।

2499 रुपए वाला डायमंड प्लान

  • प्लान के तहत कुल 32,488 रुपए खर्च करने होंगे
  • वार्षिक फीस 29,988 रुपए
  • 1500 रुपए की सिक्योरिटी फीस (रिफंडेबल) 
  • 1000 रुपए का इंस्टॉलेशन चार्ज 
  • 24 इंच का एचडी टीवी मिलेगा
  • टीवी की कीमत 12,990 रुपए है और एक साल में 15 हजार जीबी डाटा 500 एमबीपीएस की स्पीड से मिलेगा।

PunjabKesari
3999 रुपए वाला प्लेटिनम प्लान

  • प्लान के तहत कुल 50,488 रुपए खर्च करने होंगे
  • वार्षिक फीस 47,988 रुपए
  • 1500 रुपए की सिक्योरिटी फीस (रिफंडेबल) 
  • 1000 रुपए का इंस्टॉलेशन चार्ज 
  • 32 इंच का एचडी टीवी मिलेगा
  • टीवी की कीमत 22,990 रुपए है और एक साल के लिए 30 हजार जीबी डाटा मिलेगा।

8499 रुपए वाला प्लान

  • प्लान के तहत कुल 1,04,488 रुपए खर्च करने होंगे
  • वार्षिक फीस 1,01,988 रुपए
  • 1500 रुपए की सिक्योरिटी फीस (रिफंडेबल) 
  • 1000 रुपए का इंस्टॉलेशन चार्ज 
  • 43 इंच का 4K टीवी मिलेगा
  • टीवी की कीमत 44,990 रुपए है और एक साल के लिए कुल 60 हजार जीबी डाटा मिलेगा।

PunjabKesari 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!