FRL ने शेयरधारकों की बैठक पर अमेजन के विरोध को खारिज किया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Apr, 2022 11:16 AM

frl rejects amazon s opposition to shareholders  meeting

किशोर बियानी के नेतृत्व वाली फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसके शेयरधारकों और लेनदारों की अगले सप्ताह होने वाली बैठक एनसीएलटी द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप है। इस बैठक में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को...

नई दिल्लीः किशोर बियानी के नेतृत्व वाली फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसके शेयरधारकों और लेनदारों की अगले सप्ताह होने वाली बैठक एनसीएलटी द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप है। इस बैठक में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को कंपनी की खुदरा संपत्ति बेचने को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा। इससे पहले ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने इस बैठक को ‘‘अवैध'' करार दिया था। 

फ्यूचर समूह रिलायंस के साथ हुए 24,713 करोड़ रुपए के सौदे के संबंध में अमेजन के साथ कानूनी विवाद में उलझा हुआ है। एफआरएल ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए शेयर बाजार को बताया कि बैठक राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के निर्देशों के तहत बुलाई गई है। फ्यूचर ने रिलायंस के साथ प्रस्तावित 24,713 करोड़ रुपए के सौदे के लिए 20 अप्रैल को शेयरधारकों की बैठक बुलाई है और 21 अप्रैल को लेनदारों की बैठक बुलाई है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!