कोरोना काल में फ्यूचर रिटेल को भारी नुकसान, दूसरी तिमाही में 692 करोड़ रुपए घाटा

Edited By rajesh kumar,Updated: 13 Nov, 2020 06:20 PM

future retail rs 692 crore loss in second quarter

फ्यूचर रिटेल लि. को सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 692.36 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई अड़चनों के कारण कंपनी को भारी घाटा उठाना पड़ा है।

नई दिल्ली: फ्यूचर रिटेल लि. को सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 692.36 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई अड़चनों के कारण कंपनी को भारी घाटा उठाना पड़ा है।

कंपनी की परिचालन आय 73.86 प्रतिशत घटी
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 165.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी के प्रवर्तकों ने अपने खुदरा कारोबार को 24,713 करोड़ रुपए में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स को स्थानांतरित करने के सौदे की घोषणा की है। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 73.86 प्रतिशत घटकर 1,424.21 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,449.06 करोड़ रुपए रही थी।

कोविड-19 महामारी की मार
कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से दूसरी तिमाही में उसके कारोबारी परिचालन और वित्तीय नतीजों पर काफी असर पड़ा है। फ्यूचर रिटेल बिग बाजार, एफबीबी, फूडहॉल, ईजीडे और नीलगिरि जैसे खुदरा स्टोरों का परिचालन करती है। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च घटकर 2,181.85 करोड़ रुपए रह गया, जो इससे वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,304.80 करोड़ रुपये के आंकड़े से 58.87 प्रतिशत कम है।

शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 0.07 प्रतिशत का नुकसान
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में कंपनी को 1,254.31 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने 324.32 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। छमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 73.86 प्रतिशत घटकर 2,782.22 करोड़ रुपए रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 10,646.17 करोड़ रुपए थी। बीएसई में शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 68 रुपए पर बंद हुआ।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!