Bank Holiday: जल्द निपटा लें अपने काम, सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Sep, 2019 04:38 PM

get your work done soon banks will be closed for so many days in september

बैंक से जुड़े काम किसी को कभी भी पड़ सकते हैं, ऐसे में बैंकों से जुड़ी जानकारी के बारे में पहले से पता हो तो परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। आज हम आपको बता दें कि सितंबर माह में बैंक कब-कब बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की

नई दिल्लीः बैंक से जुड़े काम किसी को कभी भी पड़ सकते हैं, ऐसे में बैंकों से जुड़ी जानकारी के बारे में पहले से पता हो तो परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। आज हम आपको बता दें कि सितंबर माह में बैंक कब-कब बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सितंबर माह में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे।

PunjabKesari

अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए। आइए जानते हैं सितंबर महीने में कितने दिन और कब बैंक बंद रहेंगे।

PunjabKesari

RBI की ओर से सितंबर में बैंकों में दी गई छुट्टियों की लिस्ट

  • सितंबर महीने में कुल 9 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी
  • 2 सितंबर (सोमवार)- गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंकों में कमाकाज नहीं होंगे।
  • 3 सितंबर (मंगलवार)- नुआखाई और गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन की वजह से भुवनेश्वर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 सितंबर (सोमवार)- भुवनेश्वर और रांची में मोहर्रम और कर्मा पूजा की वजह से बैंकों में काम नहीं होंगे।
  • 10 सितंबर (मंगलवार)- मोहर्रम (ताजिया)/अशूरा/पहला ओनम के मौके पर अगरतला, ऐझॉल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीगर और तिरुअनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 सितंबर (बुधवार)- अहमदाबाद, कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में मोहर्रम (अशूरा)/ थिरुवोनम के अवसर पर बैंक बंद हैं।
  • 13 सितंबर (शुक्रवार)- इंद्राजात्रा/पंग-लाबसोल/श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर गंगटोक, कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में बैंकों में काम नहीं होंगे।
  • 21 सितंबर (शनिवार)- श्री नारायण गुरु समाधि दिन की वजह से कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 सितंबर (शनिवार)- बेंगलुरु और कोलकाता में महालाया अमावस्या के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • इन छुट्टियों के अलावा बैंक सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। 14 और 28 सितंबर को दूसरा और चौथा शनिवार है जब बैंक बंद रहने वाले हैं।

    PunjabKesari
  •  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!