GHCL ने होम टेक्सटाइल कारोबार इंडो काउंट को 608 करोड़ रुपए में बेचा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Apr, 2022 05:48 PM

ghcl sells home textile business to indo count for rs 608 crore

रसायन कंपनी जीएचसीएल ने शनिवार को कहा कि उसने अपने होम टेक्सटाइल कारोबार की बिक्री प्रक्रिया पूरी कर ली है और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज को इसका नियंत्रण औपचारिक रूप से सौंप दिया है। जीएचसीएल ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसकी अनुषंगी ग्रेस...

नई दिल्लीः रसायन कंपनी जीएचसीएल ने शनिवार को कहा कि उसने अपने होम टेक्सटाइल कारोबार की बिक्री प्रक्रिया पूरी कर ली है और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज को इसका नियंत्रण औपचारिक रूप से सौंप दिया है। जीएचसीएल ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसकी अनुषंगी ग्रेस होम फैशंस एलएलसी (जीएचएफ) ने परिसंपत्ति हस्तांतरण समझौते की शर्तों के अनुरूप इंडो काउंट ग्लोबल इंक को अपनी निर्धारित परिसंपत्तियों की बिक्री प्रक्रिया पूरी कर ली है। 

इसके साथ ही गुजरात के वापी स्थित कंपनी का होम टेक्सटाइल कारोबार दो अप्रैल, 2022 की तारीख से इंडो काउंट इंडस्ट्रीज को विधिवत हस्तांतरित हो गया है और अब जीएचएफ पर जीएचसीएल का मालिकाना हक खत्म हो गया है। जीएचसीएल के मुताबिक, जीएचएफ का होम टेक्सटाइल कारोबार बिक्री के लिए इसका आकार 608.30 करोड़ रुपये आंका गया है। उसने बिक्री में आ रही गिरावट को देखते हुए यह कारोबार बेचने का फैसला किया था। इस बिक्री के लिए जीएचसीएल को पहले ही अपने शेयरधारकों, की मंजूरी मिल चुकी है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!