गोवा सरकार ने जेएसडब्ल्यू स्टील को भेजा नोटिस, 15 दिन में चुकाने होंगे 156.34 करोड़ रुपये

Edited By rajesh kumar,Updated: 24 Nov, 2020 05:51 PM

goa government sent notice jsw steel pay 156 34 crore rupees 15 days

गोवा सरकार ने जेएसडब्ल्यू स्टील लि. को 156.34 करोड़ रुपये का मांग नोटिस भेजा है। नोटिस में कंपनी से कोयले के परिवहन के लिए गोवा ग्रामीण सुधार एवं कल्याण उपकर के रूप में एक पखवाड़े में यह राशि चुकाने को कहा गया है।

बिजनेस डेस्क: गोवा सरकार ने जेएसडब्ल्यू स्टील लि. को 156.34 करोड़ रुपये का मांग नोटिस भेजा है। नोटिस में कंपनी से कोयले के परिवहन के लिए गोवा ग्रामीण सुधार एवं कल्याण उपकर के रूप में एक पखवाड़े में यह राशि चुकाने को कहा गया है।

5 दिन में चुकाने होंगे 156.34 करोड़ रुपये
यह मांग नोटिस नौ नवंबर, 2020 को भेजा गया है। इसकी प्रति सोमवार को जारी की गई है। नोटिस में राज्य के सहायक परिवहन निदेशक ने जेएसडब्ल्यू स्टील को 15 दिन में 156.34 करोड़ रुपये चुकाने को कहा गया है। इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी के प्रवक्ता ने टिप्पणी से इनकार किया।

उपकर अदा नहीं किया, तो दो साल की सजा या 25,000 रुपए जुर्माना
नोटिस में कहा गया है कि यदि उपकर अदा नहीं किया जाता है, तो कंपनी के प्रतिनिधि को दो साल की सजा या 25,000 रुपए जुर्माना हो सकता है। सरकार ने कहा है कि कंपनी को चार सितंबर, 2020 को उपकर अदा नहीं करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। कंपनी को मोर्मुगाव पोर्ट ट्रस्ट से संयंत्र स्थल पर कोयले के परिवहन को यह उपकर अदा करने को कहा गया है।

कंपनी के प्रतिनिधि को 16 सितंबर, 2020 को परिवहन विभाग के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया था। नोटिस में कहा गया है कि कंपनी ने 13 अक्टूबर, 2020 को अपने जवाब में कहा था कि कोविड-19 महामारी की वजह से उसके काफी सीमित कर्मचारी काम पर आ रहे हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!