कोरोनावायरसः GoAir ने टिकट क्रेडिट स्कीम को बढ़ाकर किया 30 अप्रैल, यात्रियों को दी यह खास सुविधा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Apr, 2020 05:48 PM

goair extends ticket credit scheme for passengers till april 30

निजी विमानन कंपनी गोएयर ने गुरुवार को टिकट क्रेडिट योजना की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसके तहत जो यात्री 30 अप्रैल तक यात्रा नहीं कर पाएंगे, वे किराया रकम का उपयोग अगले एक वर्ष तक किसी भी रूट पर यात्रा के लिए कर सकें

बिजनेस डेस्कः निजी विमानन कंपनी गोएयर ने गुरुवार को टिकट क्रेडिट योजना की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसके तहत जो यात्री 30 अप्रैल तक यात्रा नहीं कर पाएंगे, वे किराया रकम का उपयोग अगले एक वर्ष तक किसी भी रूट पर यात्रा के लिए कर सकेंगे। कंपनी ने बयान में कहा कि जिन यात्रियों ने 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच की बुकिंग की है और यात्रा नहीं करेंगे, वे अगले वर्ष 30 अप्रैल 2021 तक किसी भी रूट पर यात्रा के लिए अपनी किराया राशि का समायोजन करा सकेंगे।

गोएयर ने अपने बयान में कहा कि जिन्होंने 19 मार्च से 30 अप्रैल के बीच की बुकिंग की है उन्हें भी इस स्कीम में शामिल किया गया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ग्राहक किसी भी गोएयर सेक्टर के लिए 30 अप्रैल 2021 तक भविष्य की तारीख पर यात्रा के लिए अपने पीएनआर और टिकट के मूल्य का उपयोग कर सकते हैं। 

बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश को 21 दिनों के लिए लाॅकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में सभी एयरलाइंस कंपनियों ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें स्थगित कर दी है। हालांकि लाॅकडाउन के दौरान मालवाहक उड़ानें, चिकित्सा निकासी उड़ानें, offshore हेलीकाप्टर का संचालन किया जा रहा है।

14 अप्रैल से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हो सकती है
अगर लाॅकडाउन आगे नहीं बढ़ता है तो 14 अप्रैल के बाद एयरलाइंस कंपनियां घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर सकती है। विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यदि इस लाॅकडाउन से कोरोना वायरस की चेन ब्रेक करने में सफलता मिली और संक्रमण के बढ़ते पेशेंट पर रोक लगी तो उम्मीद है कि लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा। इसके बाद हवाई सेवा शुरू हो सकती है।

कतर एयरवेज कार्गो ने यात्री विमानों के जरिए भारत के लिए 19 साप्ताहिक उड़ानें बढ़ाई
कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनिया की ज्यादातर एयरलाइंस के विमान खड़े हैं। ऐसे में कतर एयरवेज कार्गो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने दोहा से दिल्ली के बीच बुधवार से 19 साप्ताहिक उड़ानें शुरू की हैं। एयरलाइन ने कहा कि इन उड़ानों में वह यात्री विमानों का इस्तेमाल कर रही है। इनके जरिये दवा और ताजा उत्पादों की ढुलाई की जायेगी। एयरलाइन ने बयान में कहा कि ये उड़ानें उसकी मौजूदा माल ढुलाई उड़ानों के अतिरिक्त होंगी। बयान में कहा गया है कि कतर में भारतीय औषधि उत्पादों और अन्य ताजा उत्पादों की भारी मांग है। इन उड़ानों के जरिये ये उत्पाद मंगाये जा रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!